होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Gaana शेड्स ऑफ लव कैंपेन के साथ वैलेंटाइन डे को बनाए और भी खास, 200 से ज्यादा प्लेलिस्ट को करें एन्जॉय

Gaana's shades of love campaign: प्यार के इस महीने को और भी खास बनाने के लिए गाना (Gaana) ने 1 फरवरी से 21 फरवरी तक अपने शेड्स ऑफ लव कैंपेन की शुरुआत की है, जो अपने लिस्टनर्स को इमर्सिव म्यूजिकल एक्सपीरियंस देना का वादा करता है। इस कैंपेन में 200 से ज्यादा गाने शामिल है।

Gaana's Shades Of Love CampaignGaana's Shades Of Love CampaignGaana's Shades Of Love Campaign

Gaana's Shades Of Love Campaign

Gaana's shades of love campaign: गाना एक ऐसी चीज है, जो किसी भी मौके पर चार-चांद लगा देते हैं। वहीं फरवरी महीने में रोमाटिंक गाने वैलेंटाइन्स वीक को और भी खास बना देते हैं। अगर आप अपने सोलमेट के साथ हैं या किसी पुराने प्यार को याद कर रहे हैं, या बस अपनी खुद की कंपनी को एन्जॉय कर रहे हैं तो ये गाने सुनकर आपको आनंद मिलेगा। प्यार के इस महीने को और भी खास बनाने के लिए गाना (Gaana) ने 1 फरवरी से 21 फरवरी तक अपने शेड्स ऑफ लव कैंपेन की शुरुआत की है, जो अपने लिस्टनर्स को इमर्सिव म्यूजिकल एक्सपीरियंस देना का वादा करता है।

200 से ज्यादा प्लेलिस्ट

इस कैंपेन के साथ गाना (Gaana) फरवरी को प्यार और कहानी के उत्सव में बदल रहा है। स्टूडियो में अपनी हालिया रिलीज 'मेरे हसबैंड की बीवी' का प्रमोशन करते हुए एक्टर अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत ने गाना के शेड्स ऑफ लव कैंपेन की जमकर तारीफ की। सितारों ने बताया कि गाना (Gaana) हर मूड और भावना के लिए एकदम सही प्लेलिस्ट कैसे पेश करता है। रैपर किंग, जिन्होंने हाल ही में अपना रोमांटिक ट्रैक 'स्टे' रिलीज किया है, उन्होंने कहा कि गाना का शेड्स ऑफ लव इस वैलेंटाइन डे पर हर प्रेमी के लिए है। प्यार एक वन डायमेंशनल नहीं है। 200 से ज्यादा प्लेलिस्ट के साथ गाना यह वादा करता है कि आप प्यार के किसी भी दौर से गुजर रहे हों, आपकी भावनाओं से मेल खाने वाला एक परफेक्ट साउंडट्रैक जरूर है। 90 के दशक के सॉलिड रोमांस की यादों से लेकर 'आई हेट माई एक्स' की मधुर धुनों तक।

टॉप आर्टिस्ट्स

टेलर स्विफ्ट, जस्टिन बीबर, अरिजीत सिंह, अलका याग्निक, कुमार सानू, श्रेया घोषाल, इलैयाराजा, ए.आर. रहमान, अनिरुद्ध रविचंदर जैसे फेसम सिंगरों के गानों का कलेक्शन।

End Of Feed