EXCLUSIVE !! फिरोज खान के जिंदा रहने तक सुरक्षित महसूस करती थीं Celine Jaitly, एक्ट्रेस ने खोले कई राज
Celina Jaitly On Bollywood: हाल ही में जूम के साथ एक्सक्लूसिव बात करते हुए फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीत चुकीं सेलिना जेटली ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर बड़ा राज खोला है। एक्ट्रेस ने बताया कि जब तक फिरोज खान जिंदा थे वो इंडस्ट्री में खुद को सुरक्षित महसूस करती थीं।
Celina Jaitly and Feroz Khan
Celina Jaitly On Bollywood: सेलिना जेटली ने साल 2001 में फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया था। इस खिताब को जीतने के बाद सेलिना जेटली ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्म 'जानशीन' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। एक्ट्रेस ने 'नो एंट्री' और 'गोलमाल रिटर्न्स' जैसी कई अच्छी फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों से सेलिना जेटली को दर्शकों के बीच अलग पहचान मिलने लगी थी लेकिन धीरे-धीरे एक्ट्रेस इंडस्ट्री से गायब होती चली हैं। हाल ही में जूम के साथ बात करते हुए सेलिना जेटली (Celina Jaitly) ने बॉलीवुड को लेकर कई राज खोले हैं। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि वो कब तक बॉलीवुड में खुद को सुरक्षित महसूस करती थीं।
सेलिना जेटली ने बताया कि जब तक उने मेंटर मिस्टर फिरोज खान जिंदा थे, तब तक वो बॉलीवुड में खुद को प्रोटेक्टेड और सुरक्षित महसूस करती थीं। उनके निधन के बाद एक्ट्रेस खुद को अक्सर असहज स्थिति में महसूस करती थीं। सेलिना ने आगे कहा, 'मैं एक सोल्जर हूं और एक वॉर हीरो की बेटी हूं। मैं कठिन परिस्थितियों से लड़ने और उनका सामना करने के लिए बड़ी हुई हूं। मैंने कभी भी वो काम नहीं किया जहां मुझे अपने सिद्धांतों के प्रति झुकना पड़े।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो सेलिना जेटली को आखिरी बार बॉलीवुड की फिल्म 'थैंक यू' में देखा गया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार और इरफान खान और बॉबी देओल सहित कई एक्टर्स अहम भूमिकाओं में मौजूद थे। फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म के बाद सेलिना बॉलीवुड फिल्मों में ज्यादा एक्टिव दिखाई नहीं दीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: TRP के लिए नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा को वापिस ले आए मेकर्स, सेट से वायरल हुआ वीडियो
महाकुंभ पहुंची एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट
Bigg Boss 18 : Avinash Mishra ने ईशा सिंह के लिए निकाला दिल का गुबार, करणवीर मेहरा की जीत पर क्या बोले एक्टर
Bigg Boss 18: एल्विश यादव के चलते रजत दलाल के हाथ से निकली चमचमाती ट्रॉफी? मीडिया के सवालों पर दिया तेज-तर्रार जवाब
Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा ने मीडिया को खरीदकर कराई अपनी वाहवाही! घर से बाहर आते ही उगल दी सच्चाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited