EXCLUSIVE !! फिरोज खान के जिंदा रहने तक सुरक्षित महसूस करती थीं Celine Jaitly, एक्ट्रेस ने खोले कई राज
Celina Jaitly On Bollywood: हाल ही में जूम के साथ एक्सक्लूसिव बात करते हुए फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीत चुकीं सेलिना जेटली ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर बड़ा राज खोला है। एक्ट्रेस ने बताया कि जब तक फिरोज खान जिंदा थे वो इंडस्ट्री में खुद को सुरक्षित महसूस करती थीं।
सेलिना जेटली ने बताया कि जब तक उने मेंटर मिस्टर फिरोज खान जिंदा थे, तब तक वो बॉलीवुड में खुद को प्रोटेक्टेड और सुरक्षित महसूस करती थीं। उनके निधन के बाद एक्ट्रेस खुद को अक्सर असहज स्थिति में महसूस करती थीं। सेलिना ने आगे कहा, 'मैं एक सोल्जर हूं और एक वॉर हीरो की बेटी हूं। मैं कठिन परिस्थितियों से लड़ने और उनका सामना करने के लिए बड़ी हुई हूं। मैंने कभी भी वो काम नहीं किया जहां मुझे अपने सिद्धांतों के प्रति झुकना पड़े।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो सेलिना जेटली को आखिरी बार बॉलीवुड की फिल्म 'थैंक यू' में देखा गया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार और इरफान खान और बॉबी देओल सहित कई एक्टर्स अहम भूमिकाओं में मौजूद थे। फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म के बाद सेलिना बॉलीवुड फिल्मों में ज्यादा एक्टिव दिखाई नहीं दीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited