'अश्लील नाम से बुलाना, मुझे प्राइवेट पार्ट दिखाया...' स्कूल में यौन उत्पीड़न झेल चुकी हैं Celina Jaitly, बोलीं- पीड़िता को ठहराया जाता है दोषी
कोलकाता रेप मर्डर केस पर सेलिना जेटली ने अपनी नाराजगी जताई है। एक्ट्रेस ने इम मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए कहा कि ये समय अपने रक्षा अधिकारों की मांग करने का है। हम दोषी नहीं है। एक्ट्रेस ने लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर बताया कि बचपन में उनके साथ यौन उत्पीड़न हो चुका है।
Celina Jaitly (credit Pic: Instagram)
कोलकाता बलात्कार मामले पर आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक ने नाराजगी जताई है। इस मामले पर अब एक्ट्रसे सेलिना जेटली ( Celina Jaitly) ने अपना रिएक्शन दिया है। इसी के साथ एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें बचपन में यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा था। एक्ट्रेस ने अपने स्कूल के दिनों को याद कर लंबा- चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट शेयर करते हुए उन दो घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हमेशा गलती पीड़िता की ही बताई जाती है। एक्ट्रेस के इस पोस्ट ने हर किसी को हैरान कर दिया है।
एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो 6th क्लास में थी तब लड़के मेरी यूनिवर्सिटी के बाहर खड़े रहते थे। वो लोग मेरा पीछा करते थे और मुझे परेशान करते थे। मैं ऐसे दिखाती थी कि मैंने उन लोगों को नोटिस नहीं किया। एक दिन उन्होंने मेरा ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। किसी ने ध्यान नहीं दिया। मैंने इस बारे में टीचर को बताया। टीचर ने कहा, ये तुम्हारी गलती है। तुम पश्चिमी सोच की हो। तुम ढीले कपड़े नहीं पहनती हो और अपने बालों में तेल लगाकर दो चोटी बांधती हो। ये भी उसी उम्र में हुआ था जब स्कूल रिक्शा का इंतजार करते समय पहले बार एक आदमी ने मुझे प्राइवेट पार्ट दिखाया था। इन चीजों के लिए मैं सालों तक खुद को दोषी मानती रही और अपने मन में शिक्षक के शब्दों को बार-बार दोहराती रही कि ये मेरी गलती थी।
सेलिना ने बयां किया यौन उत्पीड़ना का दर्द
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि 11वीं क्लास में कुछ लड़कों ने मेरे स्कूटी के तार काट दिए थे। वो लोग मेरी स्कूटी पर भद्दे नोट छोड़ देते थे। मुझे अश्लील नामों से बुलाते थे। मैं उन लड़कों को पहचान नहीं पा रही थी। इस वजह से मेरी क्लासमेट डर गए और मैंने ये बातें हमारे टीचर्स को बताई। मेरी टीचर ने कहा, तुम बहुत आगे की सोच वाली लड़की लगती हो। जींस पहनकर एक्स्ट्रा क्लास के लिए जाती हो। छोटे खुले बाल रखती हो। इसलिए लड़के सोचते हैं कि तुम्हारा लूज कैरेक्टर है। ये भी मेरी गलती थी। इस वजह से मुझे शारीरिक और मानसिक रूप से काफी कुछ सहना पड़ा। मेरे नाना मुझे स्कूल लेने आए थे। वो लड़के मुझे आज भी याद है जिन्होंने मेरे नाना का मजाक उड़ाया और मुझ पर गंदे-गंदे कमेंट किए थे। एक्ट्रेस ने आगे कहा, अब समय आ गया है अपने अधिकारों की रक्षा की मांग करने का। हम दोषी नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited