Pathaan की रिलीज डेट में होगा बदलाव? सेंसर बोर्ड ने मेकर्स के सामने रखीं दो बड़ी शर्तें

Central Board on Pathaan Controversy: केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) के गाने बेशरम रंग पर खड़े हुए विवाद पर अपना फैसला सुना दिया है। यह फैसला पठान के मेकर्स के पक्ष में नहीं है, सेंसर बोर्ड ने फिल्म के मेकर्स को गाने और मूवी दोनों में बदलाव करने के लिए कहा है।

Censor Board on Pathaan

Censor Board on Pathaan

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • पठान के मेकर्स को सेंसर बोर्ड से लगा तगड़ा झटका।
  • पठान के मेकर्स को गाने और फिल्म में करने होंगे बदलाव।
  • बेशरम रंग गाने में भी मेकर्स को बदलाव करने के लिए कहा।

Central Board Advises Changes in Pathaan: शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर शुरू हुआ विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (Central Board of Film Certification) ने शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) के गाने बेशरम रंग पर खड़े हुए विवाद पर अपना फैसला सुना दिया है। हालांकि यह फैसला पठान के मेकर्स के खिलाफ आया है। सेंसर बोर्ड ने पठान फिल्म को पूरा देखा और फिल्म में कई बदलाव करने की नसीहत दी है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म के मेकर्स को गाने और मूवी दोनों में बदलाव करने के लिए कहा है।

फिल्म के गाने बेशरम रंग (Besharam Rang) को लोगों ने अश्लील और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताया है। जिसके बाद अब फिल्म की रिलीज डेट में भी बदलाव किए जा सकते हैं।

रिलीज से पहले पूरी करनी होगी दो शर्तें

पठान फिल्म के मेकर्स को रिलीज से पहले फिल्म में कुछ बदलाव करने होंगे। सेंसर बोर्ड ने साफ कर दिया है कि मेकर्स को बेशरम रंग गाने के अलावा फिल्म के कुछ सीन्स को भी या तो एडिट करना होगा या दोबारा शूट करना होगा। सेंसर बोर्ड के प्रसून जोशी ने PTI को कहा है कि पठान को देखने के बाद, सेंसर बोर्ड की तरफ से पठान के मेकर्स को साफ कर दिया गया है कि उन्हे रिलीज से पहले गाने और फिल्म के कुछ सीन्स में बदलाव करने होंगे और फिल्म को दोबारा सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट लेना होगा।

पठान को 25 जनवरी 2023 को रिलीज किया जाना है। अब रिलीज डेट में एक महीना भी नहीं बचा है, ऐसे में शो के मेकर्स फिल्म की रिलीज डेट आगे भी बढ़ा सकते हैं, हालांकि फिलहाल मेकर्स की तरह से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।

बता दें कि पठान फिल्म को लेकर पूरा विवाद 12 दिसंबर को रिलीज हुए गाने बेशरम रंग से शुरू हुआ है। इस गाने में दीपिका ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है जिस वजह से लोग मेकर्स पर अपनी धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगा रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited