होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Chakda Xpress: अनुष्का शर्मा स्टारर पर फिर लटकी तलवार !! फैन्स को करना होगा और इंतजार

Anushka Sharma's Chakda Xpress Delayed: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' से वापसी करते हुए देखने के फैन्स काफी उतावले थे। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक अनुष्का शर्मा स्टारर की रिलीज में अब देरी हो सकती है। इस खबर को सुनने के बाद फैन्स भी हैरान रह गए हैं।

Anushka SharmaAnushka SharmaAnushka Sharma
Anushka Sharma

Anushka Sharma's Chakda Xpress Delayed: बॉलीवुड इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। अनुष्का शर्मा लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। अनुष्का शर्मा को आखिरी बार फिल्म 'जीरो' में देखा गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाई नहीं कर पाई थी। इसके अलावा अनुष्का शर्मा ने 'काला' में एक छोटी भूमिका निभाई, जिसे क्लीन स्लेट फिल्मज द्वारा निर्मित किया गया था। बीते कई महीनों से अनुष्का शर्मा अपकमिंग फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' (Chakda XPress) को लेकर सुर्खियों में हैं। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक अनुष्का शर्मा के फैन्स को थोड़ी निराशा होने वाली है। कहा जा रहा है कि फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है।

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और उनके भाई कर्णेश शर्मा ने 2013 में क्लीन स्लेटेज फिल्म्स को लॉन्च किया था। नेटफ्लिक्स के साथ उनकी चार साल की साझेदारी थी। नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर उन्होंने बुलबुल और काला जैसी फिल्में बनाईं। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके अनुसार दोनों अलग हो गए हैं। पीपिंग मून की रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिएटिव इशू और बजटीय मुद्दों के दोनों के बीच की साझेदारी खत्म हुई है। दोनों का साथ में आखिरी प्रोजेक्ट बरुन सोबती और सुविंदर विक्की स्टारर 'कोहरा थी'।

सुनने में आ रहा है कि कर्णेश शर्मा और उन्हें स्ट्रीमिंग दिग्गज से 'चकदा एक्सप्रेस' को वापस खरीदना होगा। उनका एक और प्रोजेक्ट अफगानी स्नो भी बीच में लटक गया है। इसमें तृप्ति डिमरी और विजय वर्मा को लीड रोल में देखा जाएगा। ऐसे में अब लग रहा है कि अनुष्का शर्मा में फिर देरी हो सकती है।

End Of Feed