Salman Khan-Aamir Khan में Champions Remake को लेकर हुई अनबन!! भाईजान ने छोड़ी मूवी

Salman Khan rejected Champions Remake: बॉलीवुड के गलियारों से सामने आई ताजा रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान (Salman Khan) ने आमिर खान (Aamir Khan) के बैनर की अपकमिंग मूवी चैम्पियंस रीमेक (Champions Remake) को लात मार दी है। सलमान खान ने फिल्म में कुछ बदलाव सजेस्ट किए थे, जिसके लिए आमिर खान तैयार नहीं हुए। इसके बाद भाईजान ने चैम्पियंस रीमेक को छोड़ने का फैसला ले लिया।

Salman Khan-Aamir Khan में Champions Remake को लेकर हुई अनबन

मुख्य बातें
  • आमिर खान अपने बैनर तले बनाने वाले हैं चैम्पियंस का रीमेक
  • आमिर खान ने चैम्पियंस रीमेक के लिए सलमान खान को किया था अप्रोच
  • सलमान खान स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव चाहते थे, जिनके लिए आमिर खान तैयार नहीं हुए

Salman Khan rejected Champions Remake: बॉलीवुड के गलियारों से कुछ दिनों पहले ऐसी खबर सामने आई थी कि अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) ने अपने दोस्त सलमान खान (Salman Khan) को चैम्पियंस का रीमेक ऑफर किया है। आमिर खान काफी लम्बे वक्त से चैम्पियंस का रीमेक बनाने की प्लानिंग कर रहे थे लेकिन अंत में उन्होंने यह फैसला लिया कि वो सिर्फ इसे प्रोड्यूस करेंगे। आमिर खान चैम्पियंस रीमेक का ऑफर लेकर सलमान खान के पास पहुंचे थे और उन्हें उम्मीद थी कि भाईजान इसके लिए तैयार हो जाएंगे। हालांकि लेटेस्ट बज के अनुसार आमिर खान ने फिल्म चैम्पियंस रीमेक का ऑफर ठुकरा दिया है।

संबंधित खबरें

मिड-डे की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान को फिल्म चैम्पियंस रीमेक (Champions Remake) की कहानी पसंद आई थी लेकिन उन्होंने आमिर खान और डायरेक्टर आर.एस. प्रसन्ना को कुछ बदलाव सजेस्ट किए थे। आमिर खान और प्रसन्ना इन बदलावों के लिए तैयार नहीं थे, जिस कारण सलमान खान ने अपना मन बदल लिया है। सलमान खान ने फैसला लिया है कि वो आमिर खान के बैनर की ये बिग बजट मूवी नहीं करेंगे।

संबंधित खबरें

बता दें सलमान खान इस साल अपनी दो मेगा बजट फिल्में रिलीज करेंगे। उनकी पहली मूवी किसी का भाई, किसी की जान इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। इसका निर्माण सलमान खान ने अपने ही बैनर तले किया है। इसके बाद सलमान खान टाइगर 3 में नजर आएंगे। टाइगर 3 इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म टाइगर 3 का निर्माण यशराज बैनर ने बहुत बड़े स्तर पर किया है। इसमें शाहरुख खान एक्सटेंडेड कैमियो करते दिखाई देंगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed