Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत पर अमिताभ बच्चन ने मनाया जश्न, कहा-'कोई घबराहट नहीं...'
Champions Trophy 2025: भारत ने न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया है। जिसके बाद सभी भारत की जीत का जश्न मना रहे हैं। वही बिग बी ने भी भारत की जीत का जश्न मनाया है। आइए जानते है कि बिग बी ने क्या कहा है।

Champions Trophy
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस खुशी का जश्न सभी ंमना रहे हैं। भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर एक और ICC ट्रॉफी अपने नाम कर ली। अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत पर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी जश्न मनाया है। एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुशी भी जाहिर की है। आइए जानते हैं कि एक्टर ने क्या कहा है।
बिग बी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- चैंपियनशिप जीत शांत, संयमित और सुनियोजित... कोई नाटक नहीं, कोई घबराहट नहीं...
बस एक शानदार प्रदर्शन...!! भारत एक्टर के इस पोस्ट को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और कमेंट की बारिश कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-'योओओओ चैंपियंस टीम इंडिया' दूसरे ने लिखा-'प्रणाम चरण स्पर्श मेरे प्रिय गुरुजी अमिताभ बच्चन'। तीसरे ने लिखा-' भारत क्रिकेट का "विश्वगुरु" है।'
लगातार दूसरी जीत
यह भारत की लगातार दूसरी ICC ट्रॉफी जीत है, क्योंकि इससे पहले टीम इंडिया ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। दुबई में खेले गए इस रोमांचक फाइनल में रवींद्र जडेजा के विनिंग चौके के साथ भारत ने एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की और 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है।
इस फिल्म में नजर आएंगे बिग बी
जल्द ही अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘बी हैप्पी’ रिलीज होने वाली है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। यह फिल्म पिता-बेटी के रिश्ते की एक इमोशनल स्टोरी है। हाल ही में बिग बी ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर देखने के बाद अपनी खुशी जताई थी। बिग बी ने लिखा था-अभिषेक बच्चन एक पिता का गर्व , कितनी आसानी से एक किरदार से दूसरे किरदार में बदल जाते हो । बधाई हो बधाई स्नेह । अमिताभ बच्चन भी फिल्मों को लेकर काफी ज्यादा बिजी हैं। साल 2024 में वह फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आए थे। इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी बनने की बात सामने आई है। ऐसे में अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

Sana Khan ने बेटे और पति पर हमला करने वाले ट्रोल्स को लगाई लताड़, बोलीं- देश किस दिशा में जा रहा है...

Deb Mukherjee के अंतिम संस्कार में वॉकर लेकर पहुंचे ऋतिक रोशन, वॉर 2 की शूटिंग के दौरान हुए थे घायल

Devoleena Bhattacharjee ने अपने नन्हे शहजादे संग मनाई पहली होली, सिर से पांव तक गुलाल में रंगीं एक्ट्रेस

कैटरीना कैफ ने कुछ इस अंदाज में ससुराल वालों के साथ मनाई होली, रूमर्ड छोटू बहू भी परिवार संग आई नजर

साई पल्लवी ने बहन की शादी में लगाया जोरदार ठुमका, वीडियो देख फैंस ने कहा-'क्वीन ऑफ हर्ट्स...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited