Exclusive: Chandni Bar 2 को लेकर मोहन आजाद और मधुर भंडारकर के बीच हुई भिड़ंत? जानिए सच्चाई

बॉलीवुड डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने साल 2001 में चांदनी बार नाम की फिल्म बनाई थी, जिसमें तब्बू ने शानदार अदाकारी की थी। इस फिल्म की कहानी उस दौर की बाकी कहानियों से काफी अलग थी, जिस कारण दर्शकों ने इसे काफी अच्छा रिस्पांस दिया था। कुछ दिनों पहले चांदनी बार 2 का ऐलान हुआ है लेकिन इसके साथ मधुर भंडारकर नहीं जुड़े हुए हैं।

Chandni Bar 2

डायरेक्टर मोहन आजाद ने नेशनल अवॉर्ड विनिंग मूवी चांदनी बार के सीक्वल का ऐलान किया था, जो साल 2025 में रिलीज होगी। आजाद ने साल 2001 में रिलीज हुई चांदनी बार का स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स लिखे थे। इस फिल्म का डायरेक्शन मधुर भंडारकर ने किया था। मोहन आजाद ने जब से चांदनी बार का ऐलान किया है, तब लगातार ये सवाल खड़े हो रहे हैं कि इसके साथ मधुर भंडारकर क्यों नहीं जुड़े हुए हैं। मोहन आजाद ने टाइम्स नाउ के साथ एक्सक्लूसिव बात करते हुए इस सवाल का जवाब दिया है। आइए आपको बताते हैं कि मोहन आजाद ने क्या कहा है?

टाइम्स नाउ के साथ एक्सक्लूसिव बात करते हुए मोहन आजाद ने कहा, 'मुझे नहीं पता है कि मधुर भंडारकर चांदनी बार डायरेक्ट करना भी चाहते हैं या नहीं? मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मधुर भंडारकर और निर्माता आर मोहन के बीच में क्या बात हुई है, यह भी मुझे नहीं पता है। अगर दोनों के बीच किसी प्रकार की अनबन हुई है, तो भी मुझे उसके बारे में जानकारी नहीं है।'

'अगर मधुर भंडारकर को चांदनी बार 2 बनानी होती तो वो इसे बहुत पहले ही बना लेते। वो मधुर भंडारकर हैं, उन्हें कौन ही रोक सकता है? मुझे ऐसा लगता है कि वो शायद इसे बनाना नहीं चाहते होंगे। शायद इसीलिए इसे बनाने की जिम्मेदारी मुझे मिली है।'

End Of Feed