Chandramukhi 2: कंगना रनौत-राघव लॉरेंस स्टारर की OTT रिलीज डेट आई सामने, जानें कब देगी दस्तक

Chandramukhi 2 OTT Release Date out: ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और साउथ सुपरस्टार राघव लॉरेंस (Raghava Lawrence) की हॉरर-कॉमेडी 'चंद्रमुखी 2' (Chandramukhi 2) की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है। ये फिल्म 26 अक्टूबर के दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Chandramukhi 2

Chandramukhi 2

Chandramukhi 2 OTT Release Date out: बॉलीवुड इंडस्ट्री की बोल्ड अदाकाराओं में से एक कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और साउथ सुपरस्टार राघव लॉरेंस (Raghava Lawrence) की हॉरर-कॉमेडी 'चंद्रमुखी 2' (Chandramukhi 2) सिनेमाघरों रिलीज होने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए तैयार है। हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने 'चंद्रमुखी 2' की रिलीज की घोषणा कर दी है। ये फिल्म 26 अक्टूबर के दिन ऑनलाइन स्ट्रीम की जाएगी। बताया जा रहा है कि 'चंद्रमुखी 2' को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी सहित सभी भाषाओँ में रिलीज किया जाएगा।

पी. वासु के निर्देशन में बनी कंगना रनौत और राघव लॉरेंस की फिल्म 'चंद्रमुखी 2' 28 सितंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म पहले 15 सितंबर के दिन रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 49 करोड़ रुपये के लगभग कमाई की थी। फिल्म में कंगना रनौत और राघव लॉरेंस की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म को ओटीटी पर देखने के लिए फैन्स भी बेताब हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत (Kangana Ranaut) फिल्म 'चंद्रमुखी 2' के बाद अब अपकमिंग फिल्म 'तेजस' (Tejas) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। कंगना रनौत की ये फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में कंगना रनौत पहली बार फीमेल आईएएफ ऑफिसर का किरदार निभाती दिखाई देंगी। 'तेजस' के अलावा कंगना रनौत के पास 'इमरजेंसी' भी है। वहीं दूसरी ओर राघव लॉरेंस जल्द ही फिल्म 'जिगरथंडा डबलएक्स' (Jigarthanda DoubleX) में नजर आएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited