Parbhas के साथ दोबारा काम करना चाहती हैं Kangana Ranaut , एक्ट्रेस ने याद किये साउथ स्टार के साथ अपने पुराने दिन

Kangana Ranaut : एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह प्रभास के साथ दोबारा काम करना चाहती है. कंगना रनौत ने अपनी साउथ फिल्म" एक निरंजन " को याद करते हुए कहा कि उन्होंने 2009 में प्रभास के साथ काम किया था .

Kangana Ranaut Remember her old days with parbhas

Kangana Ranaut Remember her old days with parbhas

Kangana Ranaut : बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत( Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'चंद्रमुखी पार्ट 2' को लेकर हर जगह छाई हुई हैं. उनकी यह तमिल फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. एक्ट्रेस भी अपनी फिल्म को सफल बनाने के लिए जोर-शोर से मेहनत कर रही है. वहीं कल कंगना रनौत बैंगलोर में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची जहाँ मीडिया ने उन्हें सवालों में घेर लिया। साउथ सुपरस्टार प्रभास( Parbhas) और उनकी जोड़ी को लेकर मीडिया ने सवाल किया जिसके बाद कंगना ने एक बार फिर प्रभास के साथ काम करने की इच्छा जताई है.

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह प्रभास के साथ दोबारा काम करना चाहती है. कंगना रनौत ने अपनी साउथ फिल्म" एक निरंजन " को याद करते हुए कहा कि उन्होंने 2009 में प्रभास के साथ काम किया था. एक्ट्रेस ने कहा कि उस समय हम दोनों बहुत छोटे थे. उनके साथ काम करने का अलग मजा आता था, हम दोनों एक दूसरे की टांग खींचते थे. प्रभास के साथ दोबारा काम करने के सवाल को लेकर कंगना ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह दोबारा उनके साथ जरूर काम करूंगी। प्रभास की तारीफ करते हुए कंगना ने कहा कि मैं उनकी तरक्की से बहुत खुश हूं।

बता दें कि कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म चंद्रमुखी पार्ट 2 , 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में उनके उनके साथ साउथ स्टार राघव लॉरेंस नजर आने वाले हैं. यह फिल्म साउथ की हिट मूवी चंद्रमुखी का दूसरा पार्ट है.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited