Chandu Champion: कार्तिक आर्यन ने खत्म की फिल्म की शूटिंग, रस-मलाई खाकर मनाया जश्न

Kartik Aaryan's Chandu Champion: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि उन्होंने फिल्म 'चंदू चैंपियन' (Chandu Champion) की शूटिंग पूरी कर ली है। बता दें यह फिल्म 14 जून को रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है।

Kartik Aaryan

Kartik Aaryan's Chandu Champion: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। अभिनेता ने 'प्यार का पंचनामा', 'सत्यप्रेम की कथा' और 'भूल भुलैया 2' जैसी फिल्में करके यह साबित कर दिया है कि वो हर किरदार को निभाने में सक्षम हैं। बीते कई दिनों से कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्म 'चंदू चैंपियन' (Chandu Champion) की शूटिंग को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में कार्तिक आर्यन ने फिल्म से अपना एक नया लुक भी शेयर किया था। हाल ही में कार्तिक आर्यन ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग खत्म कर दी है।

संबंधित खबरें

कार्तिक आर्यन ने फिल्म 'चंदू चैंपियन' के सेट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें रस-मलाई खाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने कैप्शन में लिखा, 'इस रस-मलाई का स्वाद जीत से कम नहीं है! एक साल बाद मीठा खा रहा हूं!! एक साल से ज्यादा की कड़ी मेहनत और दुनिया भर में 8 महीने की दिन-रात शूटिंग के बाद, आज हमने चंदू चैंपियन की शूटिंग पूरी की। यह रस-मलाई इससे ज्यादा मीठी नहीं हो सकती। यह रस-मलाई उस इंसान की ओर से है, जिसने चुनौतीपूर्ण रास्ता बनाया... आप एक प्रेरणा रहे हैं सर!'

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed