‘उसने मुझपर हाथ उठाया’! इन वजहों से टूटने की कगार पर आई चारू असोपा और राजीव सेन की शादी?

Charu Asopa And Rajeev Sen Divorce: चारू असोपा और राजीव सेन की शादी में लगातार कई ट्विस्ट और टर्न आते रहे हैं। शादी के बाद से ही दोनों में कई प्रकार के मनमुटाव और झगड़े देखने को मिले हैं। अब एक बार फिर दोनों की शादी टूटने की कगार पर आ गई है। दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम जियाना है।

Charu Asopa and Rajiv Sen

मुख्य बातें
  • चारू असोपा और राजीव सेन एक बार भी तलाक दे रहे हैं।
  • दोनों की शादी शुरुआत से ही चर्चा में बनी हुई है।
  • चारू और राजीव ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Charu Asopa And Rajeev Sen Divorce: चारु असोपा और राजीव सेन की शादी शुदा जिंदगी लम्बे समय से सुर्खियों में बनी हुई है। दोनों के बीच आपसी मतभेद और झगड़े की खबर लगातार सामने आती रहती है। पहले दोनों कपल इस साल अगस्त में तलाक लेने वाले थे। हालांकि दोनों ने अपनी शादी को एक और मौका देने का फैसला किया था। अब एक बार फिर दोनों इस शादी को खत्म करने के लिए तैयार हो गए हैं। आइए जानते हैं कि आखिर दोनों के बीच तलाक की नौबत कैसे आ गई?

दोनों ने एक दूसरे को किया अनफॉलो

दो हफ्ते पहले, चारू और राजीव ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था। दोनों पहले भी ऐसा कर चुके हैं लेकिन इस बार पैच-अप करने के बाद लोगों को इस बार की उम्मीद नहीं थी। इसके साथ ही दोनों ने न सिर्फ एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया बल्कि अपनी फैमिली फोटोज भी हटा दी हैं। शादी के बाद जब-जब दोनों के बीच झगड़े होते आए हैं तब -तब दोनों ने ऐसा ही किया है।

End Of Feed