‘उसने मुझपर हाथ उठाया’! इन वजहों से टूटने की कगार पर आई चारू असोपा और राजीव सेन की शादी?
Charu Asopa And Rajeev Sen Divorce: चारू असोपा और राजीव सेन की शादी में लगातार कई ट्विस्ट और टर्न आते रहे हैं। शादी के बाद से ही दोनों में कई प्रकार के मनमुटाव और झगड़े देखने को मिले हैं। अब एक बार फिर दोनों की शादी टूटने की कगार पर आ गई है। दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम जियाना है।
Charu Asopa and Rajiv Sen
मुख्य बातें
- चारू असोपा और राजीव सेन एक बार भी तलाक दे रहे हैं।
- दोनों की शादी शुरुआत से ही चर्चा में बनी हुई है।
- चारू और राजीव ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
Charu Asopa And Rajeev Sen Divorce: चारु असोपा और राजीव सेन की शादी शुदा जिंदगी लम्बे समय से सुर्खियों में बनी हुई है। दोनों के बीच आपसी मतभेद और झगड़े की खबर लगातार सामने आती रहती है। पहले दोनों कपल इस साल अगस्त में तलाक लेने वाले थे। हालांकि दोनों ने अपनी शादी को एक और मौका देने का फैसला किया था। अब एक बार फिर दोनों इस शादी को खत्म करने के लिए तैयार हो गए हैं। आइए जानते हैं कि आखिर दोनों के बीच तलाक की नौबत कैसे आ गई?
दोनों ने एक दूसरे को किया अनफॉलो
दो हफ्ते पहले, चारू और राजीव ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था। दोनों पहले भी ऐसा कर चुके हैं लेकिन इस बार पैच-अप करने के बाद लोगों को इस बार की उम्मीद नहीं थी। इसके साथ ही दोनों ने न सिर्फ एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया बल्कि अपनी फैमिली फोटोज भी हटा दी हैं। शादी के बाद जब-जब दोनों के बीच झगड़े होते आए हैं तब -तब दोनों ने ऐसा ही किया है।
‘झगड़ो के बाद गायब हो जाते हैं राजीव’
शादी के बाद से ही दोनों के बीच कई झगड़े हो चुके हैं। चारु ने BT को बताया, ‘राजीव हर झगड़े के बाद हफ्तों या महीनों के लिए गायब हो जाते थे और मुझे संचार हर जगह से ब्लॉक कर देते थे ताकि मैं उन तक न पहुंच सकूं। लॉकडाउन से कुछ दिन पहले, राजीव ने मुझे तीन महीने के लिए छोड़ दिया था। मैं हमारी बेटी जियाना की वजह से अपनी शादी को एक और मौका देना चाहती थी। हालांकि अब मुझे ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है।
राजीव ने किया पलटवार
राजीव ने चारू के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा, ‘यह आरोप पूरी तरह से बकवास है क्योंकि वह हर बार वह जानती थी कि मैं कहां हूं, पिछली बार जब मैं दिल्ली में था। कई बार उसने मुझे बताए बिना भी मुंबई छोड़ दिया है। जिसके बारें में मुझे उसके ऑनलाइन वीडियो देखकर पता चलता था।'
राजीव ने मुझपर हाथ भी उठाया
उन्होंने हाल ही में बीटी को बताया, ‘राजीव एक मनमौजी इंसान हैं, वह गाली देते हैं और यहां तक कि एक या दो बार मुझ पर हाथ भी उठाया है। वह मुझपर शक करते थे कि मैं उनपर चीट कर रही हूं। जब मैं एक शूटिंग कर रही थी, तो राजीव मे मेरे को-एक्टर को मुझसे दूर रहने के लिए कहा। जिसके बाद मेरे लिए काम करना मुश्किल हो गया। मुझे लगता है कि वह मुझे धोखा दे रहे थे, लेकिन मैं इसे साबित नहीं कर सकती।’
राजीव ने कहा, "मैं कभी तलाक नहीं चाहता था। मैंने उसे खुशी देने और जीवन भर साथ रहने के लिए उससे शादी की थी। लेकिन मैं भी थोड़ी खुशी और प्यार का हकदार हूं। चारु को अपनी यूट्यूब दुनिया से बाहर आकर अपने परिवार को समझना चाहिए।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited