चारू असोपा ने फैंस को दिखाया बेटी का नूरानी चेहरा, पोस्ट शेयर करते हुए लिखा 'मुझे मां चुनने के लिए...'

Charu Asopa and Rajeev Sen Daughter Ziana’s Birthday: इस समय सुर्खियों में बने हुए राजीव सेन और चारू असोपा आज 1 नवंबर 2022 को अपनी बेटी जियाना का पहला जन्मदिन मना रहे हैं। जियाना के जन्मदिन के मौके पर चारू और राजीव ने सोशल मीडिया पर जियाना की फोटो और वीडियो शेयर की हैं।

Charu Asopa Daughter Ziana First Birthday

मुख्य बातें
  • चारू और राजीव की बेटी जियाना का आज जन्मदिन है।
  • बेटी के जन्मदिन पर दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है।
  • चारू ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल वीडियो शेयर की है।

Charu Asopa and Rajeev Sen Daughter Ziana’s Birthday: चारु असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन (Rajeev Sen) की बेटी जियाना (Ziana's First Birthday) का आज पहला जन्मदिन है। इस खास मौके पर चारु ने अपनी बेटी जियाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जियाना के पहले जन्मदिन को चारू धूम-धाम से सेलिब्रेट करना चाहती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार पहले राजीव सेन और चारू दोनों मिलकर जियाना का जन्मदिन मनाने वाले थे लेकिन अब चारु अकेले ही अपने ससुराल वालों के साथ मिलकर चारु का जन्मदिन मनाने वाली हैं।

संबंधित खबरें

चारु ने शेयर किया इमोशनल वीडियो

संबंधित खबरें

अपनी बेटी जियाना के जन्मदिन के मौके पर चारू ने एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है, जिसमें जियाना के एक साल के होने के सफर को दिखाया गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए चारु ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मेरा बच्चा, बेटू आप नहीं होते तो पता नहीं मेरा क्या होता। मुझे अपनी मां चुनने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं बहुत भाग्यशाली और बहुत अच्छा फील करती हूं। लव यू माय जान। भगवान आपको दुनिया की सारी खुशियां दे। मेरा बच्चा आप हमेशा मुस्कुराते रहो। इसके अलावा मैं भगवान से कुछ नहीं मांगती।’

संबंधित खबरें
End Of Feed