Chhaava Akshaye Khanna: डर और दहशत का नया चेहरा बनकर आए अक्षय खन्ना, औरंगजेब के किरदार में लगे खूंखार

Chhaava Akshaye Khanna: मैडॉक फिल्म्स ने आज शाम को फिल्म छावा से अक्षय खन्ना( Akshaye Khanna) का पोस्टर शेयर किया है। इन दो पोस्टर्स में एक्टर कमाल के लग रहे हैं । पहली बार में तो पहचान भी नहीं आ रहा कि यह कौन है

Chhaava Akshaye Khanna poster

Chhaava Akshaye Khanna: विक्की कौशल( Vicky Kaushal) और रश्मिका मंदाना ( Rashmika Mandanna) की अपकमिंग मूवी छावा ( Chhaava) को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। कल फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है इससे पहले मेकर्स ने फिल्म के लेटेस्ट पोस्टर जारी किए हैं। आज सुबह रश्मिका मंदाना का लुक सामने आया था उसके बाद छावा से अक्षय खन्ना का नया पोस्टर रिलीज किया गया है। जिसमें वह औरंगजेब के किरदार में नजर आ रहे हैं।

मैडॉक फिल्म्स ने आज शाम को फिल्म छावा से अक्षय खन्ना( Akshaye Khanna) का पोस्टर शेयर किया है। इन दो पोस्टर्स में एक्टर कमाल के लग रहे हैं । पहली बार में तो पहचान भी नहीं आ रहा कि यह कौन है, पोस्टर पर नजर डाले तो अक्षय खन्ना औरंगजेब के किरदार में खूंखार दिखाई दे रहे हैं। लंबे-लंबे बाल बड़ी दाढ़ी और खतरनाक नजरों से देखते हुए उनका लुक आग लगा रहा है। दूसरे पोस्टर में वह साइड पोज में मुकुट पहने हुए हैं और राजा-महाराजा की तरह लग रहे हैं। पोस्टर शेयर करते हुए निर्माताओं ने लिखा, "डर और दहशत का नया चेहरा - मुगल साम्राज्य के क्रूर शासक मुगल शहंशाह औरंगजेब के रूप में अक्षय खन्ना को पेश करते हुए।

बताते चले कि छावा का ट्रेलर कल 22 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। इसी के साथ फिल्म 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। विक्की कौशल स्टार इस फिल्म में अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।

End Of Feed