Chhaava Motion Poster: विक्की कौशल की अंगार भरी आंखें देख खुद को नहीं रोक पायी कैटरीना कैफ, इंस्टाग्राम दिया खास रिएक्शन
Katrina on Chhaava Motion Poster: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर फिल्म छावा (Chhaava Trailer) का नया टीजर पोस्टर मेकर्स ने सोमवार (20 जनवरी) की सुबह दर्शकों के सामने पेश किया, जिसे जबरदस्त रिस्पांस मिला है। छावा के टीजर पोस्टर को देखकर फैंस के साथ-साथ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी दंग रह गई हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना रिएक्शन शेयर किया है।
Katrina Kaif reaction on Chaava motion poster
Katrina on Chhaava Motion Poster: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) जल्द ही फिल्म छावा (Chhaava) के साथ दर्शकों के सामने होंगे, जिसे दिनेश विजान के बैनर तले बनाया गया है। विक्की कौशल की फिल्म छावा छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। छावा के मेकर्स ने सोमवार की सुबह इसका नया टीजर पोस्टर पेश किया है, जिसे देख दर्शक इसके ट्रेलर का इंतजार करने लगे हैं। फैंस का मानना है कि विक्की कौशल की छावा साल 2025 की पहली सुपरहिट मूवी होगी। फैंस के साथ-साथ अदाकारा कैटरीना कैफ को भी ऐसा ही लगता है। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने विक्की कौशल की छावा के मोशन पोस्टर पर फायर रिएक्शन देते हुए खुशी जताई है और मेकर्स को ऑल द बेस्ट बोला है।
Katrina
विक्की कौशल के करियर के लिए बहुत अहम है छावा
फिल्म छावा विक्की कौशल के करियर के लिए बहुत ही अहम मूवी है। इस मूवी में वो ऐतिहासिक किरदार प्ले करते दिखाई देंगे। अगर विक्की कौशल की छावा बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होती है तो वो ए-लिस्ट एक्टर्स की श्रेणी में आकर खड़े हो जाएंगे। बड़े-बड़े मेकर्स उन पर मोटी रकम लगाने से डरते नहीं हैं लेकिन छावा हिट होने के बाद मेकर्स को उन पर और भी भरोसा आ जाएगा।
कैटरीना कैफ दे रही हैं पूरा साथ
विक्की कौशल संग शादी के बाद से ही कैटरीना कैफ उनका पूरा साथ दे रही हैं। पर्सनल लाइफ में खुशियां बिखेरनी की बात हो या फिर प्रोफेशनल लाइफ में सपोर्ट करने की जरूरत हो, कैटरीना कैफ हर कदम पर विक्की का साथ दे रही हैं। छावा के मोशन पोस्टर पर जैसे कैटरीना ने तुरंत रिएक्शन दिया है, उससे साफ है कि पति-पत्नी की ये जोड़ी हर समय एक-दूसरे के साथ खड़ी रहती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited