Vicky Kaushal की 'Chhaava' का ट्रेलर देख पत्नी Katrina Kaif ने बांधे तारीफों के पुल, बताया 'शानदार...'

Katrina Kaif Review 'Chhaava' Trailer: 22 जनवरी की शाम निर्माताओं ने एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'छावा' (Chhaava) का धांसू ट्रेलर लॉन्च किया। इस ट्रेलर को देखने के बाद विक्की कौशल की पत्नी और लोकप्रिय एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने भी तारीफों के पुल बांध दिए हैं।

Katrina Kaif Review 'Chhaava' Trailer

Katrina Kaif Review 'Chhaava' Trailer: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'छावा' (Chhaava) का ट्रेलर निर्माताओं ने 22 जनवरी की शाम रिलीज किया। इस बहुप्रतीक्षित पीरियड ड्रामा फिल्म 'छावा' के ट्रेलर का इंतजार फैन्स लंबे समय से कर रहे थे। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी विक्की कौशल स्टारर 'छावा' के ट्रेलर को लोगों द्वारा खूब तारीफ की जा रही है। ऐसे में अब 'छावा' का ट्रेलर देखने के बाद विक्की कौशल की पत्नी और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी तारीफों के पुल बांधे हैं। कैटरिना कैफ (Katrina Kaif) फिल्म की स्टारकास्ट की तारीफ करते हुए 'छावा' के ट्रेलर को शानदार बताया।

'छावा' के ट्रेलर को कैटरीना कैफ ने बताया जबरदस्त

कैटरीना कैफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर विक्की कौशल स्टारर 'छावा' के पावर-पैक ट्रेलर अपना रिएक्शन दिया। सोशल मीडिया हैंडल पर एक्ट्रेस ने 'छावा' के ट्रेलर को रीशेयर कर लिखा, 'दिनेश विजान यह आउटस्टैंडिंग है।' इस दौरान कैटरीना कैफ ने फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उटेकर, विक्की, रश्मिका और अक्षय खन्ना को टैग किया गया है। बता दें इस फिल्म में विक्की कौशल को छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा, जिन्हें छावा के नाम से भी जाना जाता था।

Katrina Kaif on Chhaava Trailer

विक्की कौशक की फिल्म 'छावा' में रश्मिका मंदाना को महारानी येसुबाई का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा। यह फिल्म 14 फरवरी के दिन दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं दूसरी ओर 'छावा' में मुगल शहंशाह औरंगजेब का किरदार अक्षय खन्ना निभा रहे हैं। इस मूवी में आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, विनीत कुमार सिंह, डायना पेंटी और, संतोष जुवेकर सहित कई कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

End Of Feed