होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Chhaava Trailer: अग्नि, पानी , तूफान को एक करने आ रहे हैं Vicky Kaushal , 'छावा' का ट्रेलर 22 जनवरी को करेगा धमाका

Chhaava Trailer Update: एक्टर ने फैंस के साथ फिल्म से जुड़ी डिटेल्स शेयर की है। विक्की कौशल ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर इस दिन दिखाया जाएगा। विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर से जुड़ी अपडेट शेयर करते हुए फैंस को खुश कर दिया।

Chhaava Trailer UpdateChhaava Trailer UpdateChhaava Trailer Update
Chhaava Trailer Update

Chhaava Trailer Update: विक्की कौशल( Vicky Kaushal) की मोस्ट अवेटेड फिल्म छावा( Chhaava) को लेकर फैंस के बीच गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। छत्रपती शिवाजी महाराज के जीवन पर बनी इस फिल्म को देखने का इंतजार अब लोग नहीं कर पा रहे हैं। फिल्म अगले महीने फरवरी को रिलीज हो रही है, इससे पहले एक्टर ने फैंस के साथ फिल्म से जुड़ी डिटेल्स शेयर की है। विक्की कौशल ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर इस दिन दिखाया जाएगा। विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर से जुड़ी अपडेट शेयर की है।

इस दिन रिलीज होगा छावा का ट्रेलर

छावा का टीजर शेयर शेयर करते हुए मैडोक फिल्म्स ने लिखा है' अग्नि भी वो, पानी भी वो, तूफान भी वो , शेर शिवा का छावा है वो' छावा का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज किया जाएगा . वहीं फिल्म 14 फरवरी 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित, 'छावा' को एक साहसी योद्धा की प्रेरक कहानी के रूप में पेश किया जा रहा है, जिसने 1681 एक महान शासनकाल की शुरुआत थी। फिल्म में विक्की शिवाजी महाराज की भूमिका में हैं। फिल्म में उनके साथ सह कलाकार रश्मिका मंदाना( Rashmika Mandanna) नजर आने वाली है। इसके अलावा फिल्म में अक्षय खन्ना भी मुख्य भूमिका में है।

फैंस का रिएक्शन

End Of Feed