Chhava के लिए Vicky Kaushal और Rashmika Mandanna ने कसी कमर, इस दिन से शुरू होगी शूटिंग

Vicky Kaushal and Rashmika Mandanna's Chhava: ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने अपनी आने वाली फिल्म 'छावा' (Chhava) तैयारियां शुरू कर ली हैं। आइए जानें फिल्म की शूटिंग कब से शुरू होगी।

Rashmika Mandanna and Vicky Kaushal

Rashmika Mandanna and Vicky Kaushal

Vicky Kaushal and Rashmika Mandanna's Chhava: बॉलीवुड इंडस्ट्री के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) संग काम किया था। अब दोनों ने एक बार फिर हिस्टोरिकल ड्रामा 'छावा' (Chhava) के लिए हाथ मिलाया है। इस फिल्म में विक्की कौशल को छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में देखा जाएगा। फिल्म में विक्की कौशल के साथ लीड रोल में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) नजर आएंगी, जिन्हें येसूबाई भोंसले के रोल में देखा जाएगा। इस फिल्म के लिए अब दोनों एक्टर्स ने कमर कस ली है।

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म 'छावा' की शूटिंग 16 अक्टूबर को मुंबई में शुरू होने वाली है। इस फिल्म का पहला शेड्यूल एक हफ्ते का होने वाला है। फिल्म में रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल को पहली बार ऑनस्क्रीन लीड रोल में देखा जाएगा।

वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल को इस साल मेघना गुलजार की फिल्म 'सैम बहादुर' में देखा जाएगा। फिल्म का टीजर मेकर्स द्वारा आज रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ लीड रोल में सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख लीड रोल में दिखाई देंगी। फिल्म 1 दिसंबर के दिन सिनेमाघरों में पहुंचेगी। इस फिल्म के अलावा विक्की कौशल के पास शाहरुख खान की 'डंकी' और 'मेरे महबूब मेरे सनम' भी है।

दूसरी ओर रश्मिका मंदाना को जल्द ही रणबीर कपूर, अनिल कपूर और बॉबी देओल की नई फिल्म 'एनिमल' में देखा जाएगा, जिसका टीजर मेकर्स ने हाल ही में रिलीज किया है। इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited