भारत की ओर से ऑस्कर में गई Chhello Show के एक्टर राहुल कोली का निधन, 10 की उम्र में इस बीमारी ने ली जान

Rahul Koli Dies: भारत की तरफ से इस साल ऑस्कर के लिए गई फिल्म छेल्लो शो (Chhello Show) यानि Last Film Show के लीड एक्टर राहुल कोली का कैंसर से निधन हो गया है।

Rahul Koli Dies: भारत की तरफ से इस साल ऑस्कर के लिए गई फिल्म छेल्लो शो (Chhello Show) यानि Last Film Show के लीड एक्टर राहुल कोली का कैंसर से निधन हो गया है। उनका निधन ल्यूकेमिया बीमारी से 2 अक्टूबर को अहमदाबाद के एक कैंसर अस्पताल में हुआ। राहुल के पिता से मिली जानकारी के अनुसार, राहुल को रह-रहकर बुखार आ रहा था और फिर उसे खून की उल्टियां हुई थीं। राहुल के पिता रामू ऑटोरिक्शा चलाते हैं। फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले ही उनके निधन से हर कोई दुखी है।

संबंधित खबरें

राहुल के पिता रामू कोली ने बताया कि रविवार को उसने नाश्ता किया था और उसके बाद उसे बुखार आने लगा। उसे तीन बार खून की उल्टियां हुईं और फिर मेरा बच्चा नहीं रहा। हमारा परिवार टूट गया। लेकिन हम उसका विधिवत अंतिम संस्कार करने के बाद उसकी 'लास्ट फिल्म शो' जरूर देखेंगे जो कि 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

संबंधित खबरें

बता दें कि साल 2023 के ऑस्कर नॉमिनेशन की रेस में एसएस राजामौली की RRR, विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स, फहद फासिल की फिल्म मलयंकुंजू और साउथ एक्टर नानी की फिल्म श्याम सिंघा रॉय शामिल थी लेकिन बाजी मार ले गई थी गुजराती फिल्म छेल्लो शो। 110 मिनट की फिल्म छेल्लो शो को पान नलिन ने डायरेक्ट किया है, जिसकी राइटिंग भी नालिन ने खुद ही की थी। इस फिल्म में राहुल कोली लीड रोल में हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed