Chinmayi Sripada ने 'वर्जिन गर्ल' ना मिलने के कमेंट पर एक यूजर को लगाई लताड़, बोलीं 'पहले खुद को...'
Chinmayi Sripada on Virgin Girls Remarks: फेमस सिंगर चिन्मयी श्रीपदा (Chinmayi Sripada) ने हाल ही में एक यूजर को लताड़ लगाई है, जिसने सोशल मीडिया पर कहा कि इस जनरेशन में शादी के लिए वर्जिन गर्ल खोजना बहुत मुश्किल है। इस कमेंट पर कई लोगों ने चिन्मयी श्रीपदा का सपोर्ट किया है।
Chinmayi Sripada
Chinmayi Sripada on Virgin Girls Remarks: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की फेमस सिंगर चिन्मयी श्रीपदा (Chinmayi Sripada) अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा हुआ है, जिस वजह से चिन्मयी श्रीपदा फिर चर्चा में आ गई है। सिंगर ने X अकाउंट को लताड़ लगाई है। इस यूजर ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा था कि नए साल पर लाखों कंडोम की बिक्री हुई और ऐसे में शादी करने के लिए वर्जिन लड़की का मिलना थोड़ा मुश्किल है। इस कमेंट पर चिन्मयी श्रीपदा ने अपना रिएक्शन और उस यूजर को खूब खरी-खोटी सुनाई।
एक यूजर अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'ब्लिंकिट के सीईओ ने पोस्ट साझा करते हुए बताया कि बीती रात उन्होंने 1.2 लाख कंडोम के पार्सल डिलीवर किए। यह केवल एक रात और ब्लिंकिट के लिए है। बाकी ई-कॉमर्स साइट्स और मार्किट में कम से कम 10 मिलियन की बिक्री हुई होगी। इस जनरेशन में शादी करने के लिए वर्जिन गर्ल ढूंढ़ने के लिए गुड लक।' यूजर को लताड़ लगाते हुए सिंगर ने जवाब देते हुए लिखा, 'तो पुरुषों को महिलाओं के साथ शादी से पहले यौन संबंध नहीं बनाने चाहिए। जब तक यह न कहा जाए कि पुरुष बकरियों, कुत्तों और रेप्टाइल्स के साथ यौन संबंध बना रहे हैं।'
इसके बाद एक यूजर ने चिन्मयी की इन बातों को बकवास बताया और कहा कि औरतों को भी यह सब नहीं करना चाहिए। इस पर चिन्मयी श्रीपदा ने लिखा, 'महिलाएं 'वर्जिन' को लेकर जानकार नहीं हैं। महिलाएं यह बात जानती हैं कि पुरुष पहले ही सेक्शुअली एक्टिव हैं। वो यह भी पूछने की हिम्मत नहीं करती हैं कि किसी ने सेफ या अनसेफ सेक्स किया है। वैसे भी कईयों को लगता है कि अगर उन्होंने एक महिला के साथ सेक्स किया तो वो हमेशा के लिए खराब हो गई। इसलिए पुरुषों को कोई ऐसी बीमारी होनी चाहिए अगर वो किसी के साथ इंटिमेट होते हैं तो वो कभी ठीक ना हो। सोचिए वो क्या है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
ललित कुमार author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited