Cirkus Advanve Booking Report: अवतार 2 से भी कम रहेगी सर्कस की कमाई, दर्शकों ने ओपनिंग से पहले ही दिखाया ठेंगा
Cirkus Advanve Booking Report: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) स्टारर फिल्म सर्कस (Cirkus) ने एडवांस बुकिंग के जरिए 4.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। हॉलीवुड फिल्म अवतार 2 (Avtaar 2) बीते हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने एडवांस बुकिंग के जरिए 8 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया था।
Cirkus Advanve Booking Report
ट्रेड से सामने आए आंकड़ों की मानें तो फिल्म अवतार 2 ने एडवांस बुकिंग से 8 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म को लेकर दुनियाभर में जबरदस्त उत्साह था और इसके साथ फ्रेंचाइजी फैक्टर भी जुड़ा हुआ था। इसके बावजूद भी अवतार 2 दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पायी थी। अगर बात सर्कस की करें तो इसने अब तक अपने खाते में केवल 4.5 करोड़ रुपये जोड़े हैं। अवतार 2 के मुकाबले यह आंकड़ा काफी कम हैं। फिल्म 23 दिसम्बर के दिन रिलीज होनी है। ऐसे में ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमार है कि यह एडवांस बुकिंग से केवल 5 करोड़ रुपये की कमाई ही कर पाएगी।
क्या रिव्यू पर डिपेंड करेगी सर्कस की कमाई:
कोरोना काल के बाद दर्शक फिल्म के रिव्यू के आधार पर डिसाइड करते हैं कि उन्हें यह मूवी देखनी है या नहीं? सर्कस की एडवांस बुकिंग इसी ओर इशारा कर रही है। सर्कस की एडवांस बुकिंग बता रही है कि दर्शक पब्लिक रिव्यू के आधार पर यह डिसाइड करेंगे कि उन्हें यह मूवी देखनी है या नहीं? अगर इनसाइड रिपोर्ट्स की बात करें तो रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस एक औसत कॉमेडी फिल्म है। इसमें दर्शकों नयापन देखने को नहीं मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited