Cirkus Box Office Prediction Day 1: ओपनिंग-डे पर दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी रोहित शेट्टी-रणवीर सिंह की फिल्म, देखें आंकड़े

Cirkus Box Office Prediction Day 1: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की सर्कस (Cirkus) ओपनिंग-डे पर बहुत अच्छी कमाई करने में नाकामयाब रहेगी। फिल्म सर्कस ने सिनेमाघरों में धीमी शुरुआत की है, जिस कारण यह माना जा रहा है कि रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की यह मूवी ओपनिंग-डे पर 10 करोड़ रुपये का आकंड़ा भी पार नहीं कर पाएगी।

Cirkus Box Office Prediction Day 1

Cirkus Box Office Prediction Day 1

Cirkus Box Office Prediction Day 1: टाइम्स नाउ नवभारत ने कुछ देर पहले ही अपनी एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी थी कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) स्टारर फिल्म सर्कस (Cirkus) ने सिनेमाघरों में धीमी शुरुआत की है। फिल्म सर्कस ने मॉर्निंग शोज में केवल 15 प्रतिशत का ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज कराया है, जो काफी निराशाजनक है। फिल्म सर्कस के ऑक्यूपेंसी रेट को देखकर यही कहा जा सकता है कि यह मूवी ओपनिंग-डे पर बहुत अच्छी कमाई करने में नाकामयाब रहेगी। फिल्म सर्कस को लेकर सामने आई ट्रेड रिपोर्ट की मानें तो रणवीर सिंह स्टारर ओपनिंग-डे पर दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी। ऑरमैक्स मीडिया ने एक रिपोर्ट जारी करके बताया है कि फिल्म सर्कस पहले दिन केवल 9.8 करोड़ रुपये का कारोबार करेगी।

सर्कस की एडवांस बुकिंग ने भी किया था निराश

रणवीर सिंह और पूजा हेगड़े की सर्कस की एडवांस बुकिंग भी कुछ खास नहीं रही थी। फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए केवल 4.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जिसके बाद ट्रेड एक्सपर्ट कहने लगे थे कि यह मूवी ओपनिंग डे पर निराश करेगी। फिल्म की ऑक्यूपेंसी रिपोर्ट ने ट्रेड एक्सपर्ट्स की इस भविष्यवाणी पर पक्की मुहर लगा दी है। फिल्म सर्कस को देखने के लिए दर्शकों में वो उत्साह नजर नहीं आ रहा है, जो रोहित शेट्टी की बाकी फिल्मों के लिए नजर आता है। अगर शाम के शोज में भी सर्कस को दर्शक नहीं मिले तो इसकी पहले वीकेंड के आंकड़े भी निराशाजनक रहेंगे।

फिल्म सर्कस को मिले खराब रिव्यूज का असर कमाई पर पड़ा

बीती रात फिल्म सर्कस के मेकर्स ने क्रिटीक्स के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग का इंतजाम किया था। फिल्म स्क्रीनिंग के बाद ट्विटर पर आए रिएक्शन्स काफी निराशाजनक थे। फिल्म पत्रकारों को रोहित शेट्टी की सर्कस कुछ खास पसंद नहीं आई थी। ट्विटर पर आए रिव्यूज की वजह से ही सर्कस की ओपनिंग निराशाजनक रही है। पिछली कुछ मेगा बजट फिल्मों की रिलीज के दौरान यह देखा गया है कि दर्शक रिव्यूज देखकर ही थिएटर का रुख करते हैं। अगर फिल्म को मिले रिव्यूज अच्छे नहीं हैं तो इसकी कमाई भी कुछ खास नहीं रहती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited