Baiju Bawra: संजय लीला भंसाली की 500 करोड़ी मूवी में होगा ये स्टार, रोहित शेट्टी ने गलती से बताया नाम
Ranveer finalized for Baiju Bawra: फिल्म सर्कस (Cirkus) के प्रमोशन के दौरान रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने गलती से यह कन्फर्म कर दिया कि संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की अपकमिंग मूवी बैजू बावरा (Baiju Bawra) में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) मुख्य किरदार प्ले करते दिखेंगे। रणवीर सिंह और संजय लीला भंसाली रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी सफल फिल्में दे चुके हैं।
Baiju Bawra: संजय लीला भंसाली की 500 करोड़ी मूवी में होगा ये स्टार, रोहित शेट्टी ने गलती से बताया नाम
Ranveer finalized for Baiju Bawra: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने 2022 में गंगूबाई काठियावाड़ी नाम की सुपरहिट फिल्म देकर बता दिया है कि वो इस दौर के सबसे मंझे हुए कलाकार हैं। आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी कोरोना काल में रिलीज हुई, जिसे दर्शकों ने काफी अच्छा रिस्पांस दिया। फिल्म ने सिनेमाघरों में अच्छी कमाई की और इस साल की चुनिंदा सुपरहिट फिल्मों में अपना नाम दर्ज कराया। गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी देने के बाद संजय लीला भंसाली बैजू बावरा (Baiju Bawra) में व्यस्त हो गए हैं, जो उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। संजय लीला भंसाली काफी लम्बे समय से बैजू बावरा बनाना चाहते हैं, जिसकी स्टारकास्ट लगभग फाइनल हो चुकी है। संबंधित खबरें
संजय लीला भंसाली की बैजू बावरा के साथ अब तक कई कलाकारों के नाम जुड़ चुके हैं, लेकिन मेकर्स ने अभी तक किसी के भी नाम पर पक्की मुहर नहीं लगाई है। हालांकि सर्कस का प्रमोशन कर रहे रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने फिल्म बैजू बावरा के लीड एक्टर का नाम रिवील कर दिया है। अगर आप सोच रहे हैं कि बैजू बावरा में कौन सा कलाकार मुख्य किरदार प्ले करता दिखेगा तो हम बता दें कि संजय लीला भंसाली ने अपने फेवरेट एक्टर रणवीर सिंह को इस मूवी के लिए साइन किया है।संबंधित खबरें
असल में रोहित शेट्टी इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू कर रहे थे। इस इंटरव्यू के दौरान रोहित शेट्टी बता रहे थे कि 2022 में बॉलीवुड फिल्में भी चली हैं लेकिन हम केवल साउथ की फिल्मों पर देख रहे हैं। रोहित बता रहे थे कि आने वाले समय में कई बड़े डायरेक्टर अपनी मूवी रिलीज करेंगे, जो अभी प्रोडक्शन में हैं। इसी दौरान उनके मुंह से निकल गया कि संजय लीला भंसाली अपनी अगली फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसमें रणवीर सिंह हैं। रोहित शेट्टी के इस खुलासे के बाद रणवीर सिंह के चहरे पर मुस्कान आ गई, जिससे यह पक्का हो गया कि बैजू बावरा में वो ही नजर आएंगे। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited