Cirkus song ‘Current Laga Re’: दीपिका-रणवीर की कैमिस्ट्री ने लूट ली महफिल, धमाकेदार हैं सर्कस का गाना!

Cirkus song ‘Current Laga Re’: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का गाना 'करेंट लगा रे' आज यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। 'सर्कस' फिल्म का यह गाना अब तेजी से यूट्यूब पर वायरल हो रहा है। गाने में दीपिका और रणवीर की कैमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।

Deepika Padukone in Cirkus

Deepika Padukone in Cirkus

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • रणवीर सिंहर की फिल्म सर्कस का नया गना रिलीज।
  • गाने में साथ दिखे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण।
  • 'करेंट लगा रे' गाना अब तेजी से वायरल हो रहा है।

Cirkus song ‘Current Laga Re’: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का गाना 'करेंट लगा रे' (Current Laga Re) आज यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। 'सर्कस' (Cirkus) फिल्म का यह गाना रिलीज होते ही तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने में दीपिका और रणवीर की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। करेंट लगा गाना एक धमाकेदार डीजे सॉन्ग है, जिसपर दीपिका-रणवीर के डांस ने समा बांध लिया है। गाने के लिरिक्स शायद उतने जबरदस्त नहीं हैं लेकिन जिस एनर्जी के साथ दीपिका और रणवीर डांस कर रहे हैंं, वह फैंस को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म का ट्रेलर भी कुछ समय पहले ही रिलीज किया गया है जिसको लेकर भी लोगों के मिक्स रिव्यू सामने आ रहे हैं।

करेंट लगा गाना ने मचाया धमाल

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण काफी समय बाद एक गाने में नजर आ रहे हैं। फैंस दीप-वीर की जोड़ी को काफी प्यार देते हैं। दीपिका का यह लुक देख लोग विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि उन्हें इंडस्ट्री में इतना समय हो चुका है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मुझे लगा कि 'Om Shanti Om' की दीपिका को ही हम देख रहे हैं। ऐसा लग ही नहीं रहा कि दीपिका की उम्र बढ़ ही नहीं रही है।' इसके साथ ही एक यूजर ने गाने को क्रिटिसाइज करते हुए लिखा, 'इस गाने में कुछ भी नया नहीं है, वही पुराना घिसा-पिटा ट्रैक है।'

रोहित शेट्टी और रणवीर की जोड़ी

रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह अब एक साथ तीसरी फिल्म में नजर आने वाले हैं। अभी तक दोनों एक साथ सूर्यवंशी और सिंबा में नजर आ चुके हैं।अब दोनों की तीसरी फिल्म सर्कस 16 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आया है। अब देखने वाली बात यह है कि क्या फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट होगी या बाकी बॉलीवुड फिल्मों की तरह पिट जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited