Deepotsav पर हनुमान चालीसा के नए संस्करण का विमोचन करेंगे CM योगी, पद्मश्री सोनू निगम ने दिया है स्वर

Hanuman Chalisa new version: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 अक्टूबर को दीपोत्सव पर अयोध्या में हनुमान चालीसा के नए संस्करण का शुभारंभ करेंगे। इसे पार्श्व गायक व पद्मश्री सोनू निगम ने स्वर दिया है।

Deepotsav पर हनुमान चालीसा के नए संस्करण का विमोचन करेंगे CM योगी, पद्मश्री सोनू निगम ने दिया है स्वर

CM Yogi Adityanath to release new version of Hanuman Chalisa: प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। अयोध्या में 23 अक्टूबर को दीपोत्सव कार्यक्रम होगा। इस बार अयोध्या में छठवां दीपोत्सव मनाया जा रहा है और रिकॉर्ड दीपों को जलाकर इस बार एक नया कीर्तिमान स्थापित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार इस बार 17 लाख दीपक जलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्यक्रम में इस बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होने वाले हैं और उनके आगमन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। पीएम मोदी शाम 6.30 बजे सरयू घाट पर आरती और दीपोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जिसके बाद वो रात को ग्रीन और डिजिटल आतिशबाजी का भी नजारा देखेंगे।

वहीं हर वर्ष की तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 अक्टूबर को दीपोत्सव पर अयोध्या में हनुमान चालीसा के नए संस्करण का शुभारंभ करेंगे। इसे पार्श्व गायक व पद्मश्री सोनू निगम ने स्वर दिया है। बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। विज्ञप्ति में बताया गया कि "श्री हनुमान चालीसा का यह गायन मधुर, सुखदायक और भव्य है।" सोनू निगम अयोध्या में श्रोताओं के बीच अपनी गायिकी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रविवार को अयोध्या में भव्य दीपोत्सव समारोह में शामिल होंगे, क्योंकि करीब 17 लाख दीये (मिट्टी ), जिसमें गाय के गोबर से बने 1.25 लाख से ज्यादा दीये अयोध्या को रोशन कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे। बता दें कि दीपोत्सव को दिव्यतम व भव्यतम बनाने के लिए देश-विदेश व प्रदेश के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited