Cocktail 2: कृति सेनन-शाहिद कपूर ने दोबारा मिलाया हाथ, लव रंजन भी जुड़े प्रोजेक्ट के साथ
Shahid-Kriti in Cocktail 2: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कृति सेनन (Kriti Sanon) ने फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के लिए हाथ मिलाया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। इस फिल्म के अंत में मेकर्स ने सेकेंड पार्ट का इशारा दिया था, जिससे साफ था कि शाहिद-कृति एक बार फिर से साथ आएंगे। हालांकि 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया 2' से पहले ही ये जोड़ी बॉक्स ऑफिस हिलाने के लिए फिर से तैयार है।
Cocktail 2
Shahid-Kriti in Cocktail 2: शाहिद कपूर और कृति सेनन एक बार फिर से दर्शकों का दिल बहलाने के लिए तैयार हैं। तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया से बॉक्स ऑफिस हिलाने वाले शाहिद-कृति दिनेश विजान की फिल्म कॉकटेल के लिए फिर से हाथ मिला रहे हैं। साल 2012 में दिनेश विजान ने सैफ अली खान, डियाना पैंटी और दीपिका पादुकोण के साथ कॉकटेल बनाई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। 12 साल बाद दिनेश ने इसका सीक्वल प्लान किया है, जिसके लिए उन्होंने शाहिद-कृति को फाइनलाइज किया है। कॉकटेल की तरह की कॉकटेल 2 भी एक लव ट्रायंगल होगी, जिसमें दो हसीनाओं के बीच में शाहिद फंसे दिखाई देंगे।
फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया है, 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के बाद शाहिद-कृति ने फिल्म कॉकटेल 2 के लिए हाथ मिलाने का फैसला किया है। शाहिद-कृति दोनों को ही कॉकटेल 2 की स्क्रिप्ट पसंद आई है और वो इस रॉमकॉम वर्ल्ड में एंट्री मारने के लिए तैयार हैं। निर्माता दिनेश विजान रॉमकॉम जॉनर के बहुत बड़े फैन हैं और उन्हें लगता है कि कॉकटेल 2 की स्क्रिप्ट दर्शकों के मुताबिक है। वो अपने बैनर के लेखकों के साथ मिलकर कॉकटेल 2 की स्क्रिप्ट डेवलप कर रहे हैं।' फिल्म कॉकटेल 2 को लव रंजन लिखेंगे। लव रंजन ने कई रॉमकॉम फिल्में बनाई हैं, जो दर्शकों को पसंद आई हैं।
रश्मिका मंदाना भी दिखेंगी कॉकेटल में
अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कृति सेनन के साथ-साथ कॉकटेल 2 में रश्मिका मंदाना भी दिखाई देंगी। मेकर्स ने कॉकटेल 2 में अहम किरदार प्ले करने के लिए रश्मिका मंदाना से बात की है। रश्मिका ने अभी तक मेकर्स को कोई जवाब नहीं दिया है। वो जल्द ही कॉकटेल 2 पर फैसला लेंगी, जिसके बाद साफ होगा कि रश्मिका शाहिद-कृति के साथ दिनेश विजान की मूवी में दिखेंगी या नहीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited