Tabbu की इस फिल्म में दिखेंगे कॉमेडियन Kapil Sharma: बोलीं- आप आए बहार आई, जानें- क्रू में और कौन-कौन है?

The Crew Latest News: इस बीच, शर्मा ने कहा कि तब्बू के साथ स्क्रीन साझा करना उनके लिए सम्मान की बात है। कॉमेडियन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "तब्बू जी, मैं आपकी पहली फिल्म से ही आपका प्रशंसक हूं। आपके इस स्नेह के लिए धन्यवाद।"

कॉमेडियन कपिल शर्मा। (फाइलः इंस्टाग्राम)

The Crew Latest News: बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू स्टारर फिल्म 'द क्रू' में कॉमेडियन कपिल शर्मा भी नजर आएंगे। यह जानकारी अदाकारा ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए दी है। उन्होंने बताया है कि इस कॉमेडी फिल्म के पहले फेज की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जिसमें शर्मा अतिथि भूमिका में दिखेंगे।

उन्होंने सोमवार (19 जून, 2023) की रात शर्मा के साथ ली गई सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, "आप आए बहार आई। फिल्म 'द क्रू' का हिस्सा बनने के लिये दिल की गहराइयों से आपका धन्यवाद कपिल। आपके शो में होने से लेकर आपको मेरे सह-कलाकार के रूप में देखना मेरे लिये हमेशा एक खुशी की बात रही है।"

तब्बू ने अपने इंस्टाग्राम पर यह फोटो शेयर किया है।

इस बीच, शर्मा ने कहा कि तब्बू के साथ स्क्रीन साझा करना उनके लिए सम्मान की बात है। कॉमेडियन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "तब्बू जी, मैं आपकी पहली फिल्म से ही आपका प्रशंसक हूं। आपके इस स्नेह के लिए धन्यवाद।"

End Of Feed