मां Hema Malini संग बार बार तुलना से तंग आ गई थीं Esha Deol, बोलीं- 'फिर मम्मी ने एक बात बताई...' | EXCLUSIVE

Esha Deol on Comparison with Hema Malini: बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने साल 2002 में बॉलीवुड में कदम रखा था। जिसके बाद उनका करियर काफी उतरा-चढ़ाव वाला रहा है। अब ईशा ने मां के साथ अपनी तुलना पर रिएक्ट किया है और बताया कि इसने उन्हें काफी इफेक्ट किया था।

Esha Deol Talks about getting compared to Mom Hema Malini

Esha Deol on Comparison with Hema Malini: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल (Esha Deol) का बॉलीवुड करियर काफी उतार-चढाव वाला रहा है। कुछ हिट फिल्मों को छोड़ दें तो एक्ट्रेस को अपने फिल्मी करियर में कई फ्लॉप फिल्में देने के लिए जानी जाती हैं। ईशा देओल का करियर आसान नहीं रहा है। हाल ही में, जूम के साथ एक स्पेशल इंटरव्यू में ईशा देओल ने खुलासा किया कि उनकी पहली दो फिल्मों के दौरान लोग उनकी तुलना मां हेमा मालिनी से करना शुरू कर दी थी। जिससे ईशा काफी परेशान रहने लगीं और उन्होंने खुद हेमा मालिनी के पास जाकर इस बारे में बात की। जिसके बाद हेमा मालिनी ने भी बड़े प्यार से अपनी बेटी को समझाया और एक ऐसा सुझाव दिया जो वह आज तक नहीं भूली हैं। यह भी पढ़ें- Jigra New Poster: आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' का नया पोस्टर हुआ रिलीज, एक्ट्रेस बोलीं- 'तू मेरे प्रोटेक्शन में है..'

मां के साथ तुलना होने से काफी परेशान हो गई थीं ईशा

ईशा की पहली फिल्म, कोई मेरे दिल से पूछे (2002) को फैंस के औसत रिव्यू मिले थे। पहली फिल्म के बाद से ही दर्शक और क्रिटीक्स उनकी तुलना हेमा मालिनी से करने लगे थे। ईशा देओल ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो, जब मैंने अपनी पहली दो फिल्में - ना तुम जानो ना हम, कोई मेरे दिल से पूछे, साइन कीं तो उस तरह मेरे मन में काफी अच्छी फीलिंग थी और मैं काफी एक्साइटेड भी थी।' शूटिंग के लिए जाना और जया जी और अनुपम जी के साथ बात करना यह सब मेरी पहली फिल्म में था और मेरी दूसरी फिल्म ना तुम जानो ना हम में मैंने ऋतिक और सैफ के साथ काम किया।'

इसी के साथ ही ईशा देओल ने कहा, 'जब लोग मेरी तुलना मां से करने लगे तो यह चीजें मुझे परेशान करने लगीं तो मैंने इस बारे में उनसे जाकर बात की।' जिसपर मां ने कहा, 'तुम आज यहां किस वजह से हो..' तो मैंने कहा क्योंकि मैं हमेशा से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थी।' फिर मां ने कहा, 'तो फिर लोगों की बातों पर ध्यान मत दो और अपना काम करते रहो।'

End Of Feed