KGF-RRR और कांतारा भी हुई उड़िया फिल्म के आगे फेल, दमन बनी सबसे ज्यादा IMDB रेटिंग पाने वाली भारतीय मूवी

DAMAN Beats Kantara to KGF and RRR in IMDB rating: दमन फिल्म की कहानी ओडिशा के नक्सल प्रभावित मलकानगिरी जिले के दुर्गम इलाकों में स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने और अंधविश्वास को खत्म करने के विषय पर केंद्रित है। इस फिल्म का लोग लंबे समय से इंतजार कर रही थे। तकनीकी वजहों से दो बार इसकी रिलीज डेट भी टालनी पड़ी।

Daman Film

DAMAN Gets Highest IMDB rating: विशाल मौर्य और देवी प्रसाद लेंका द्वारा निर्देशित और बाबूशान द्वारा अभिनीत उड़िया फिल्म दमन 4 नवंबर को रिलीज हुई थी। रिलीज होने के बाद से फिल्म ओडिशा के सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। छोटे शहरों कस्बों से लेकर महानगरों तक फिल्म के शो हाउसफुल चल रहे हैं। दमन फिल्म को 10 में से 9.7 आईएमडीबी रेटिंग मिली है। इस तरह वो बाहुबली, केजीएफ और आरआरआर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पछाड़कर सबसे ज्यादा आईएमडीबी रेटिंग हासिल करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है।

संबंधित खबरें

दमन पहले केवल ओडिशा में रिलीज हुई थी और पहले सप्ताह में अपार सफलता मिलने के बाद देश भर से इसे अन्य राज्यों में रिलीज करने की मांग दर्शक कर रहे थे। ऐसे में अब दमन देश के मुख्य कुछ प्रमुख शहरों बंगलौर, दिल्ली, मुंबई, नोएडा, गुड़गांव, अहमदाबाद, हैदराबाद और कोलकाता में रिलीज हो चुकी है और वहां से भी फिल्म को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया आ रही है। फिल्म को हिंदी डब करके रिलीज करने की मांग भी उठी है। फिल्म के दायरे को अखिल भारतीय बनाने के लिए हिंदी में इसे डब करने की दिशाम में काम शुरू हो गया है। जल्दी ही इसकी हिंदी में रिलीज की तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा।

संबंधित खबरें

daman film

संबंधित खबरें
End Of Feed