Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Winners List: दिलजीत दोसांझ के हाथ लगी बेस्ट एक्टर की ट्रॉफी, 'हीरामंडी' ने भी जीता अवॉर्ड, देखें पूरी विनर लिस्ट
Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Winners List: डेन्यूब प्रॉपर्टीज फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 के 5वें एडिशन की शुरुआत काफी धमाकेदार रही। इस दौरान कई फिल्में, सीरीज, एक्टर्स और डायरेक्टर्स के नाम अनाउंस किए गए। दिलचस्प बात यह है कि दिलजीत दोसांझ को उनकी फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। वहीं दूसरी ओर संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' ने कई अवॉर्ड्स जीते। यहां देखिए पूरी लिस्ट...
Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Winners List
Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Winners List: डेन्यूब प्रॉपर्टीज फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 का आगाज 1 दिसंबर की रात बड़ी धूमधाम से हुआ। इस ओटीटी अवॉर्ड्स इवेंट में कई बड़ी-बड़ी और मशहूर हस्तियों ने अपनी मौजूदगी जाहिर की। साल 2024 में फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स का ये 5वां एडिशन रहा। इस दौरान कई टैलेंटेड एक्टर्स, निर्देशक और कईयों को उनके शानदार काम के लिए तारीफ मिली और वे सभी अपने घर ट्रॉफी ले गए। इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित अमर सिंह चमकीला के लिए दिलजीत दोसांझ को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला तो वहीं दूसरी ओर बेस्ट एक्ट्रेस के रूप में करीना कपूर खान को चुना गया। आइए डेन्यूब प्रॉपर्टीज फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 की विनर लिस्ट पर डालें एक नजर...
आइए देखें फुल विनर्स की लिस्ट...बेस्ट सीरीज: द रेलवे मेन'
बेस्ट डायरेक्टर सीरीज: समीर सक्सेना और अमित गोलानी (काला पानी)
बेस्ट एक्टर, सीरीज सीरीज (मेल): ड्रामा: गगन देव रियार (स्कैम 2003: द टेल्गी स्टोरी)
बेस्ट एक्टर, सीरीज (फीमेल): ड्रामा: गगन देव रियार (स्कैम 2003: द टेल्गी स्टोरी)
बेस्ट एक्टर, सीरीज (मेल): कॉमेडी: राजकुमार राव (गन्स और गुलाब्स)
बेस्ट एक्टर, सीरीज (फीमेल): कॉमेडी: गीतांजलि कुलकर्णी (गुल्लक सीजन 4)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज (मेल): ड्रामा: आर माधवन (द रेलवे मेन)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज (फीमेल): ड्रामा: मोना सिंह (मेड इन हेवन सीजन 2)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज (मेल): कॉमेडी: फैसल मलिक (पंचायत सीजन 3)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज (फीमेल): कॉमेडी: निधि बिष्ट (मामला लीगल है)
बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी, सीरीज: बिस्वपति सरकार (काला पानी)
बेस्ट डायलॉग सीरीज: सुमित अरोड़ा (गन्स एंड गुलाब्स)
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले सीरीज: राज निदिमोरु, कृष्णा डीके और सुमन कुमार (गन्स एंड गुलाब्स)
बेस्ट कॉमेडी (सीरीज/स्पेशल): मामला लीगल है
बेस्ट नॉन-फिक्शन ओरिजिनल, सीरीज/स्पेशल: द हंट फॉर वीरप्पन
बेस्ट फिल्म, वेब ओरिजिनल: अमर सिंह चमकीला
बेस्ट डायरेक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म: इम्तियाज अली (अमर सिंह चमकीला)
बेस्ट एक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म (मेल): दिलजीत दोसांझ (अमर सिंह चमकीला)
बेस्ट एक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म (फीमेल): करीना कपूर खान (जानें जान)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म (मेल): जयदीप अहलावत (महाराज)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म (फीमेल): वामिका गब्बी (खुफिया)
बेस्ट अडेपटेड, सीरीज: किरण यज्ञोपवीत, केदार पाटणकर और करण व्यास (स्कैम 2003 - द टेल्गी स्टोरी)
बेस्ट सिनेमेटोग्राफर, सीरीज: सुदीप चटर्जी (आईएससी), महेश लिमये (आईएससी), ह्वेनसांग मोहपात्रा और रागुल हेरियन धारुमन (हीरामंडी: द डायमंड बाजार)
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, सीरीज: सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रॉय (हीरामंडी: द डायमंड बाजार)
बेस्ट एडिटींग सीरीज: यशा जयदेव रामचंदानी (द रेलवे मेन)
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन, सीरीज: रिम्पल, हरप्रीत नरूला और चंद्रकांत सोनावणे (हीरामंडी: द डायमंड बाजार)
बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक, सीरीज: सैम स्लेटर (द रेलवे मेन)
बेस्ट ओरिजिनल साउंडट्रैक, सीरीज: संजय लीला भंसाली, राजा हसन और शर्मिष्ठा चटर्जी (हीरामंडी: द डायमंड बाजार)
बेस्ट वीएफएक्स, सीरीज: फिल्मगेट एब और हाइव स्टूडियो (द रेलवे मेन)
बेस्ट साउंड डिजाइन, सीरीज: संजय मौर्य और ऑलविन रेगो (काला पानी)
बेस्ट डायलॉग (वेब ओरिजिनल फिल्म): इम्तियाज अली और साजिद अली (अमर सिंह चमकीला)
बेस्ट सिनेमेटोग्राफर (वेब ओरिजिनल फिल्म): सिल्वेस्टर फोंसेका (अमर सिंह चमकीला)
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन (वेब ओरिजिनल फिल्म): सुजैन कैपलान मेरवानजी (द आर्चीज)
बेस्ट एडिटिंग (वेब ओरिजिनल फिल्म): आरती बजाज (अमर सिंह चमकीला)
बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक (वेब ओरिजिनल फिल्म): एआर रहमान (अमर सिंह चमकीला)
बेस्ट म्यूजिक एल्बम: एआर रहमान (अमर सिंह चमकीला)
बेस्ट साउंड डिजाइन (वेब ओरिजिनल फिल्म): धीमान कर्माकर (अमर सिंह चमकीला)
बेस्ट स्टोरी (वेब ओरिजिनल फिल्म): जोया अख्तर, अर्जुन वरैन सिंह और रीमा कागती (खो गए हम कहां)
बेस्ट डेब्यू मेल, फिल्म: वेदांग रैना (द आर्चीज), स्पेशल रिकग्निशन अर्जुन वरैन सिंह (खो गए हम कहां)
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर, सीरीज: शिव रवैल (द रेलवे मेन)
बेस्ट सीरीज, क्रिटिक्स: गन्स एंड गुलाब्स
बेस्ट डायरेक्टर, क्रिटिक्स: निखिल आडवाणी (मुंबई डायरीज सीजन 2)
बेस्ट एक्टर, सीरीज (मेल), क्रिटिक्स: ड्रामा: के के मेनन (बंबई मेरी जान)
बेस्ट एक्टर, सीरीज (फीमेल), क्रिटिक्स: ड्रामा: हुमा कुरेशी (महारानी सीजन 3)
बेस्ट फिल्म, क्रिटिक्स: सुजॉय घोष (जाने जान)
बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स (मेल): फिल्म: जयदीप अहलावत (जाने जान)
बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स (फीमेल): फिल्म: अनन्या पांडे (खो गए हम कहां)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
Saif Ali Khan Stabbed Case Auto Driver Statement: खून से लतपथ ऑटो तक कैसे आए सैफ अली खान, ऑटो ड्राइवर ने सुनाया भयानक रात का सारा मंजर
Saif Ali Khan Stabbed Case: तैमूर या इब्राहिम... सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल कौन लेकर पहुंचा था? जानें सच्चाई
Azaad Movie Leaked online: अजय देवगन की आजाद पर भूखी बिल्ली की तरह टूटे Tamilrockers-Filmyzilla, राशा-अमन के डेब्यू पर पड़ेगा असर
Emergency HD Movie Leaked online: कंगना रनौत की इमरजेंसी को लगी Tamilrockers-Filmyzilla की नजर, एचडी प्रिंट किया लीक
'Tu Meri Main Tera Main Teri Tu Mera' में करण जौहर संग काम करने पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'मैं इसे पूरी करूंगा...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited