Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Winners List: दिलजीत दोसांझ के हाथ लगी बेस्ट एक्टर की ट्रॉफी, 'हीरामंडी' ने भी जीता अवॉर्ड, देखें पूरी विनर लिस्ट

Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Winners List: डेन्यूब प्रॉपर्टीज फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 के 5वें एडिशन की शुरुआत काफी धमाकेदार रही। इस दौरान कई फिल्में, सीरीज, एक्टर्स और डायरेक्टर्स के नाम अनाउंस किए गए। दिलचस्प बात यह है कि दिलजीत दोसांझ को उनकी फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। वहीं दूसरी ओर संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' ने कई अवॉर्ड्स जीते। यहां देखिए पूरी लिस्ट...

Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Winners List

Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Winners List: डेन्यूब प्रॉपर्टीज फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 का आगाज 1 दिसंबर की रात बड़ी धूमधाम से हुआ। इस ओटीटी अवॉर्ड्स इवेंट में कई बड़ी-बड़ी और मशहूर हस्तियों ने अपनी मौजूदगी जाहिर की। साल 2024 में फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स का ये 5वां एडिशन रहा। इस दौरान कई टैलेंटेड एक्टर्स, निर्देशक और कईयों को उनके शानदार काम के लिए तारीफ मिली और वे सभी अपने घर ट्रॉफी ले गए। इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित अमर सिंह चमकीला के लिए दिलजीत दोसांझ को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला तो वहीं दूसरी ओर बेस्ट एक्ट्रेस के रूप में करीना कपूर खान को चुना गया। आइए डेन्यूब प्रॉपर्टीज फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 की विनर लिस्ट पर डालें एक नजर...

आइए देखें फुल विनर्स की लिस्ट...बेस्ट सीरीज: द रेलवे मेन'

बेस्ट डायरेक्टर सीरीज: समीर सक्सेना और अमित गोलानी (काला पानी)

बेस्ट एक्टर, सीरीज सीरीज (मेल): ड्रामा: गगन देव रियार (स्कैम 2003: द टेल्गी स्टोरी)

End Of Feed