De De Pyaar De 2: बीच में रुक गई अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर की शूटिंग, वजह जानकार लगेगा बड़ा शॉक
Ajay Devgn's De De Pyaar De 2 Shooting Paused: एंटरटेनमेंट की दुनिया से अब जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'दे दे प्यार दे' (De De Pyaar De 2) की शूटिंग को निर्माताओं ने बीच में रोक दिया है। अब इसे दोबारा अक्टूबर में शुरू किया जाएगा।
Ajay Devgn's De De Pyaar De 2 Shooting Paused: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) और एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने फिल्म 'दे दे प्यार दे' (De De Pyaar De 2) में काम किया था। इस फिल्म में तब्बू भी लीड रोल में नजर आई थीं। फिल्म में अजय देवगन के साथ रकुल प्रीत सिंह और तब्बू की केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया था। 'दे दे प्यार दे' की सफलता के बाद मेकर्स ने इसके सीक्वल की बड़ी घोषणा की। 'दे दे प्यार दे 2' के लिए मेकर्स ने शूटिंग भी शुरू कर दी थी लेकिन अब इसे बीच में ही रोकना पड़ेगा। आइए जानें फिल्म को शूटिंग को आखिर क्यों रोका गया है?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' को शूटिंग पंजाब के पटियाला में की जा रही थी। लेकिन फिल्म की शूटिंग को मेकर्स ने अब बीच में रोक दिया है। बताया जा रहा है कि फिल्म के डायरेक्टर अंशुल शर्मा को डेंगू हो गया है और इस समय उनका इलाज चल रहा है। यही वजह है कि मेकर्स ने 'दे दे प्यार दे 2' की शूटिंग को बीच में रोक दिया है। बताया जा रहा है कि अगले 7 से 8 दिन फिल्म की शूटिंग नहीं की जाएगी। अब इसे अक्टूबर के मध्य में शुरू करेंगे।
बताते चलें फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह को आशीष और आयशा के रोल में फिर से देखने के लिए फैन्स भी बेताब हैं। यह मूवी टी-सीरीज और लव फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की जा रही है। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म में आर माधवन को कास्ट किया गया है। इससे पहले अजय देवगन और आर माधवन ने फिल्म 'शैतान' में काम किया था। 'दे दे प्यार दे 2' को लेकर कहा जा रहा है कि मेकर्स इसे अगले साल 1 मई के दिन सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited