Ranbir Kapoor की एक्स रहीं दीपिका-कैटरीना ने दी Alia Bhatt को मां बनने पर बधाई, कमेंट में लिखी ये बात

Deepika-Katrina Congratulates Alia Bhatt: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने बीते दिन एक बच्ची का स्वागत किया है। दोनों के पेरेंट्स पर बनने पर फैन्स के साथ इंडस्ट्री की कई हाई-प्रोफाइल हस्तियों ने रणबीर-आलिया को बधाई दी हैं। यही नहीं दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ ने भी आलिया भट्ट को बधाई देते हुए प्यारा सा मैसेज किया।

Alia Bhatt Deepika Padukone Katrina Kaif

Deepika-Katrina Congratulates Alia Bhatt: बॉलीवुड इंडस्ट्री की पसंदीदा जोड़ियों में से एक आलिया भट्ट और रणबीर कपूर कई दिनों से चर्चा में बनी ही थी। रविवार के दिन आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपने बच्चे का स्वागत किया। आलिया भट्ट ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। रविवार की सुबह कपल को साउथ मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में पहुंचते देखा गया। जैसे ही यह खबर फैन्स के बीच फैली, तभी से वे सभी इस कपल को बधाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं कई हाई-प्रोफाइल हस्तियों ने सेलिब्रिटी जोड़े को बधाई दे। इस खबर की पुष्टि सबसे पहले रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर की और उसके कुछ मिनट बाद आलिया और रणबीर ने इस बात की पुष्टि की।

संबंधित खबरें

आलिया भट्ट ने एक टेक्स्ट पोस्ट शेयर किया। एक्ट्रेस ने लिखा, 'हमारे जीवन की सबसे अच्छी खबर है। हमारा बच्चा यहां है और यह एक प्यारी सी लड़की है। हम आधिकारिक तौर पर पेरेंट्स बन गए हैं !!! आलिया और रणबीर को बहुत प्यार।' आलिया भट्ट के पति रणबीर कपूर की एक्स दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ ने भी एक्ट्रेस को मां बनने पर बधाई दी। कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'बधाई हो।' कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण के अलावा अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, कपिल शर्मा और काजल अग्रवाल सहित कई हस्तियों ने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को बधाई दी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed