Deepika Padukone-Katrina Kaif का दिखेगा धमाकेदार एक्शन, YRF के स्पाईयूनिवर्स में मिलेगी जगह
Deepika Padukone-Katrina Kaif in YRF's Spy Universe: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि YRF एक फीमेल सेंट्रिक स्पाईयूनिवर्स मूवी बनाने वाला है, जिसमें दोनों एक्ट्रेस लीड रोल में नजर आ सकती हैं।
deepika padukone and katrina kaif
- एक संग नजर आएंगी दीपिका और कैटरीना।
- YRF की स्पाईयूनिवर्स मूवी में मिलेगी जगह।
- दोनों एक फीमेल सेंट्रिक मूवी में नजर आने वाली हैं।
Deepika Padukone-Katrina Kaif in
एक साथ लीड रोल में दिखेंगी दीपिका-कैटरीना?
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पठान की सफलता के बाद YRF अब एक और स्पाईयूनिवर्स की मूवी बनाने के बारे में सोच रहा है, यह एक फीमेल सेंट्रिंक मूवी होने वाली है, जिसमें दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ को लीड रोल में कास्ट किया जाएगा। फिल्म को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है। इससे पहले खबर सामने आ रही थी कि दीपिका और कैटरीना को एक साथ टाइगर vs पठान में कास्ट किया जा सकता है। हालांकि उम्मीद है कि शायद इस फिल्म में कोई एक्ट्रेस लीड रोल में मौजूद ही न हो।
बता दें कि इस समय YRF के स्पाईयूनिवर्स की कई फिल्में पाइपलाइन में मौजूद हैं। एक तरफ जहां टाइगर vs पठान की बात हो रही है, वहीं War 2 की स्क्रिप्ट पर भी काम शुरू हो चुका है। वहीं इसी साल सलमान खान स्टारर टाइगर 3 भी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
प्रभास ने खास तरीके से किया अपनी कल्कि को-स्टार दीपिका पादुकोण को विश, कहा-'एवर टैलेंटेड...'
राम चरण ने चाचा पवन कल्याण को बताया असली 'Game Changer', फिल्म रिलीज से पहले पैर छूकर लिया आशीर्वाद
Sky Force Trailer: एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान के साथ फिल्म करने पर बोले वीर पहाड़िया, स्काई फोर्स में ऐसा रहा अनुभव
Imlie फेम Megha Chakraborty की मोहब्बत हुई मुकम्मल, समंदर किनारे घुटने पर बैठ बॉयफ्रेंड ने किया प्रपोज
Salman Khan स्टारर 'सिकंदर' के इंतजार में आंखे गड़ाए बैठे हैं रामचरण, एक्साइटमेंट शेयर करते हुए कहा- 'काफी वक्त हो गया'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited