Deepika-Ranveer की शादी का वीडियो देख दिल हार बैठे फैंस, देखने लगे सच्चे प्यार के सपने

Deepika-Ranveer Wedding Video Reaction: एक यूजर ने लिखा कि यह अब तक की सबसे अच्छी वेडिंग वीडियो है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि दीपिका की आंखो में रणवीर के लिए बहुत ज्यादा प्यार दिख रहा है यह वीडियो देखकर मेरा भी शादी करने का मन कर रहा है।

Deepika-Ranveer Wedding Video Reaction

Deepika-Ranveer Wedding Video Reaction: दीपिका( Deepika Padukone) और रणवीर( Ranveer Singh) की शादी की वीडियो इंटरनेट पर तबाही मचा रही है। हर जगह दीपवीर की शादी की शहनाई बजती दिखाई दे रही है। शादी के 5 साल बाद अब जब फैंस के सामने यह वीडियो आ गई है तो स्टार्स के चाहने वाले अपनी खुशी नहीं रोक पा रहे हैं। लोग जगह जगह इस वीडियो को शेयर कर रहे है और जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। किसी ने इसे फेयरीटेल जैसा बताया है तो कोई इसे आज तक की बेस्ट शादी कहा है। आइए जानते हैं इस वेडिंग वीडियो पर कैसा आ रहा है फैंस का रिएक्शन

बॉलीवुड के सबसे प्रसिद्ध कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी को 5 साल हो गए हैं और अब कपल ने फैंस को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। अपनी शादी का वीडियो शेयर कर दोनों स्टार्स ने फैंस को खुश कर दिया है। वहीं दीपवीर को चाहने वाले भी पीछे नहीं है जब से वीडियो सामने आई है लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। अपनी खुशी जाहिर करते हुए फैंस ने दीपवीर की शादी की वीडियो को रिट्वीट किया है।

एक यूजर ने लिखा कि लगता है आज बाजीराव मस्तानी को अपना प्यार मिल गया है। अन्य यूजर ने लिखा कि यह अब तक की सबसे अच्छी वेडिंग वीडियो है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि दीपिका की आंखो में रणवीर के लिए बहुत ज्यादा प्यार दिख रहा है यह वीडियो देखकर मेरा भी शादी करने का मन कर रहा है।

End Of Feed