Love and War में Deepika Padukone से होगा आलिया-रणबीर का सामना, संजय लीला भंसाली करने वाले हैं बड़ा धमाका

Deepika Padukone Cameo in Love and War: लव एंड वॉर फिल्म को लेकर लगातार बज जारी है। इस बिग बजट फिल्म पर अब नई अपडेट आई है। फिल्म से जुड़े खास सूत्र ने खुलासा किया है कि इसमें दीपिका पादुकोण( Deepika Padukone) का कैमियो भी होगा। इस अपडेट ने फैंस का दिल गार्डन-गार्डन कर दिया है

Deepika Padukone Cameo in Love and War

Deepika Padukone Cameo in Love and War: संजय लीला भंसाली ( Sanjay Leela Bhansali) की अपकमिंग फिल्म लव एंड वॉर( love and War) का इंतजार फैंस एड़ी उठाकर कर रहे हैं। आलिया भट्ट( Alia Bhatt) , विक्की कौशल ( Vicky kaushal) और रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) जैसे मंझे हुए कलाकारों से सजी ये फिल्म आए दिन नई हलचल पैदा कर रही है। एक तरफ जहां खबर सामने आई थी कि फिल्म में सोशल मीडिया सेंसशन ऑरी की एंट्री हुई है। वहीं अब नई अपडेट ने फैंस का दिल गार्डन-गार्डन कर दिया है। लव एंड वॉर में एक और बिग स्टार की एंट्री हो गई है।

लव एण्ड वॉर में दीपिका पादुकोण की एंट्री

लव एंड वॉर फिल्म को लेकर लगातार बज जारी है। इस बिग बजट फिल्म पर अब नई अपडेट आई है। फिल्म से जुड़े खास सूत्र ने खुलासा किया है कि इसमें दीपिका पादुकोण( Deepika Padukone) का कैमियो भी होगा। पहले जहां फिल्म में ऑरी की एंट्री कन्फर्म हुई थी, अब दीपिका पादुकोण का कैमियो ने लोगों की खुशी को दोगुना कर दिया है। ऐसा लंबे समय बाद होगा जब रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण एक ही फिल्म में नजर आएंगे , इस खबर के बाद फैंस के बीच यही बात हो रही है कि संजय लीला भंसाली बड़ा धमाका करने वाले हैं।

End Of Feed