Projeck K: आंखों में सिकंज, बिखरे हुए बाल.. प्रभास स्टारर से Deepika Padukone का फर्स्ट लुक आया सामने

Deepika Padukone First Look from Projeck K: प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पाटनी स्टारर प्रोजेक्ट के को टाइटल अनाउंसमेंट और टीजर 21 जुलाई का रिलीज होने वाला है। इससे पहले मूवी से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।

Deepika Padukone in Project K

Deepika Padukone in Projeck K: प्रोजेक्ट के फिल्म बीते काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म में भारी-भरकम स्टारकास्ट जो नजर आने वाली है।प्रभास (Prabhas), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), कमल हासन (Kamal Haasan) और दिशा पाटनी (Disha Patani) स्टारर प्रोजेक्ट के (Project K) का टाइटल अनाउंसमेंट और टीजर 21 जुलाई का रिलीज होने वाला है। इससे पहले मूवी से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। इससे पहले दीपिका का एक शैडो लुक सामने आया था, जिसमें दीपिका का चेहरा रिवील नहीं हुआ था। हालांकि अब दीपिका पादुकोण का फेस भी इस नए लुक में साफ-साफ दिख रहा है। फिल्म में मल्टी स्टारकास्ट मौजूद है, इस वजह से सोशल मीडिया पर इसकी हाइप भी काफी ज्यादा है। अब फिल्म का टीजर देखने के लिए भी फैंस काफी एक्साइटेड लग रहे हैं। दीपिका का प्रोजेक्ट के से ये लुक भी अब वायरल होने लगा है।

End Of Feed