Fighter का ट्रेलर देख Ranveer Singh के खड़े हुए रोंगटे, राकेश रोशन ने फिल्म को बताया- सुपर
Fighter Trailer: दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म इस साल 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्रेलर को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के ट्रेलर पर दीपिका के पति रणवीर सिंह ने रिएक्ट किया है। एक्टर ने फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन दिया है।
Ranveer Singh- Deepika Padukone (credit pic: instagram)
Fighter Trailer: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म फाइटर (Fighter) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में दीपिका और ऋतिक एयरफोर्स ऑफिस का रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फैंस से लेकर सेलेब्स तक फाइटर के धमाकेदार ट्रेलर की तारीफ कर रहे हैं। इस लिस्ट में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का नाम भी जुड़ गया है। रणवीर ने फिल्म के ट्रेलर की तारीफ की है। एक्टर ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया है।
ये भी पढ़ें- Exclusive: अजय देवगन नहीं कर रहे हैं Singham Again की शूटिंग, क्या आंख की चोट है वजह!
रणवीर ने कमेंट कर लिखा, जबरदस्त फायर! क्या ट्रेलर है! मेरे रोंगटे खड़े हो गए। ऑल द बेस्ट टीम फाइटर। रणवीर अपनी पत्नी दीपिका को हर चीज में सपोर्ट करते हैं। एक्टर दुनिया के सामने अपनी पत्नी से इजहार करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।
रणवीर ने की फाइटर के ट्रेलर की तारीफ
रणवीर के अलावा राकेश रोशन ने भी फाइटर के ट्रेलर की तारीफ की है। फिल्म में दीपिका, ऋतिक के अलावा अनिल कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी पुलवामा अटैक के बाद पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने पर आधारित है। ये पहली एरियल एक्शन फिल्म है। फिल्म के ट्रेलर में फाइट जेट्स का एक्शन सीन कमाल का है। ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। फैंस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म इस साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सिद्धार्थ आनंद फाइटर से पहले वॉर और पठान जैसी एक्शन फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
प्रधानमंत्री मोदी को सामने देख तुतला गई रीमा कपूर की जुबान, पीएम ने हंसते हुए कहा ....कट
Hina Khan ने दर्द और तकलीफ में बिताए पिछले कुछ 15-20 दिन, लेकिन इस एक चीज ने नहीं छीनीं एक्ट्रेस की 'SMILE'
#PUSHPA2HitsFastest1000Cr: अल्लू अर्जुन ने छठे दिन रच दिया इतिहास... बने सबसे तेज 1000 करोड़ कमाने वाले कलाकार
Year Ender 2024: इस साल थिएटर में तूफान मचा गई ये बड़ी फिल्में, लोगों के दिलों पर भी किया राज
Entertainment News In Hindi: शादी के बंधन में बंधी अनुराग कश्यप की लाडली आलिया कश्यप, सामंथा रुथ प्रभु ने 2025 से मांगा 'लॉयल पार्टनर'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited