Fact Check: रणवीर-दीपिका ने बेटी दुआ को गोद में लेकर कराया फोटोशूट, देखें 1st PIC
Deepika Ranveer daughter Dua 1st Pic: अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की पत्नी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने कुछ दिनों पहले ही बेटी दुआ को जन्म दिया है। बेटी दुआ को जन्म देने के बाद से ही दीपिका घर पर आराम कर रही हैं, जिस कारण फैंस को बेबी का चेहरा नहीं दिखा है। इंटरनेट पर दीपिका-रणवीर का एक फोटोशूट वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों दुआ के साथ दिखाई दे रहे हैं। क्या ये बेबी दुआ (Dua 1st Pic) की असली फोटोज हैं... आइए आपको सच्चाई बताते हैं
Ranveer Deepika Baby Pic
Deepika Ranveer daughter Dua 1st Pic: बॉलीवुड का स्टार कपल रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण कुछ दिनों पहले ही माता-पिता बने हैं। रणवीर-दीपिका ने बेटी को वक्त देने के लिए काम से ब्रेक ले रखा है, जिस कारण ये कपल बहुत कम ही मीडिया के सामने आता है। यही कारण है कि इनके फैंस बेबी दुआ का नूरानी चेहरा देखे के लिए तरस रहे हैं। ऐसे फैंस की बेकरारी का फायदा उठाते हुए कुछ लोगों ने रणवीर-दीपिका का एक फोटोशूट शेयर किया है, जिसमें दोनों बेबी दुआ के साथ नजर आ रहे हैं। लोग इस फोटोशूट को देखने के बाद अंदाजा लगा रहे हैं कि रणवीर-दीपिका ने बेटी दुआ के साथ वाकई आधिकारिक फोटोशूट कराया है लेकिन हम आपको जानकारी दे दें कि ये तस्वीरें सच्ची नहीं हैं।
इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं दीपिका-रणवीर की बेटी दुआ की फेक तस्वीरें
इस वक्त इंटरनेट पर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की बेटी दुआ (Baby Dua) की कई सारी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। ये तस्वीरें फैंस ने AI के जरिए क्रिएट की हैं। यही कारण है कि रणवीर-दीपिका की ये पिक्स एकदम असली लग रही हैं लेकिन इनका असलियत से दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं है। ये तस्वीरें इतनी असली लग रही हैं कि रणवीर-दीपिका के फैंस मान बैठे हैं कि यही बेबी दुआ की फोटोज हैं।
Ranveer Deepika Baby Pics
दीपिका पादुकोण ने प्रेग्नेंसी में शूट की थीं सिंघम अगेन-कल्कि 2898एडी
अगर आपको जानकारी नहीं है तो हम बता दें कि दीपिका पादुकोण जिन दिनों प्रेग्नेंट थीं, उस वक्त वो सिंघम अगेन-कल्कि 2898एडी की शूटिंग कर रही थीं। दीपिका ने प्रेग्नेंसी के बावजूद भी मेहनत करने में कमी नहीं की। जब सिंघम अगेन और कल्कि 2898एडी रिलीज हुई थीं तब दर्शकों को उनकी मेहनत साफ नजर भी आई थी। लोगों को दोनों ही फिल्मों में दीपिका की परफॉर्मेंस काफी पसंद आई थी और एक्ट्रेस की जमकर तारीफ भी हुई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited