Deepika-Ranveer की बेबी गर्ल के लिए नहीं होगी कोई नैनी, नो फोटो पॉलिसी के साथ अनुष्का शर्मा की तरह खुद परवरिश करेगा कपल

Deepika-Ranveer Baby girl NO Photo Policy: मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दीपिका-रणवीर ने बेबी के लिए नो फोन पॉलिसी रखी है। यानी कोई भी बेबी को क्लिक नहीं कर सकता। कपल अपनी नन्ही बिटिया को मीडिया से दूर रखना चाहते हैं। नवजात शिशु के लिए दीपिका-रणवीर ने अलग से कोई हाउस हेल्पर नहीं रखी है।

Deepika-Ranveer Baby girl NO Photo Policy
Deepika-Ranveer Baby girl NO Photo Policy: दीपिका पादुकोण( Deepika Padukone) और रणवीर सिंह( Ranveer Singh) ने 8 सितंबर को घर में बेटी का स्वागत किया। कपल ने अपने पहले बच्चे की खुशी फैंस के साथ साझा करते हुए बताया कि उन्हें बेटी हुई है। हालांकि अभी तक बताया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण( Deepika Padukone) हॉस्पिटल में एडमिट है। पिछली रात शाहरुख खान( Shahrukh Khan) उनसे मिलने गए थे। खबर सामने आ रही है कि दीपिका रणवीर ने अपनी बेटी के लिए खास पॉलिसी बनाई है। अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या की ही तरह दीपिका पादुकोण अपने बच्चे का खुद ध्यान रखेगी। आइए आपको बताते हैं इससे जुड़ी सारी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दीपिका-रणवीर ने बेबी के लिए नो फोन पॉलिसी रखी है। यानी कोई भी बेबी को क्लिक नहीं कर सकता। कपल अपनी नन्ही बिटिया को मीडिया से दूर रखना चाहते हैं। नवजात शिशु के लिए दीपिका-रणवीर ने अलग से कोई हाउस हेल्पर नहीं रखी है। खबरों की मानें तो जिस तरह अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma) और ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai Bachchan) ने अपनी बेटी को खुद पाला था उसी तरह दीपिका पादुकोण भी खुद बेटी को संभालने वाली है। बता दें कि अनुष्का शर्मा ने वामिका की परवरिश के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। इसी तरह ऐश्वर्या राय ने भी बेटी का ध्यान रखने के लिए इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी ।
बता दें कि ऐसा अक्सर इंडस्ट्री में होता है कि बॉलीवुड स्टार्स अपने बच्चे की प्राइवसी के लिए मीडिया के सामने चेहरा नहीं दिखाते हैं। हाल ही में रणबीर कपूर ने अपनी बेटी का चेहरा पहली बार मीडिया के सामने दिखाया था, इससे पहले कपल राहा को कैमरे से छिपाकर रखते थे। वहीं अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अभी तक न तो अपनी बेटी और न ही अपने बेटे का चेहरा मीडिया को दिखाया है।
End Of Feed