Koffee With Karan के बाद शुरू हुई ट्रोलिंग पर पहली बार बोलीं दीपिका पादुकोण, कहा- 'मैं अपनी गलतियां मानती हूं..'

Deepika Padukone on Trolling: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हाल ही में कॉफी विद करण में अपने बयान को लेकर काफी ट्रोल हो रही हैं। अब दीपिका ने पहली बार इन ट्रोलर्स को जवाब दिया है। जिसमें वह अपनी गलतियों का मानती हुई नजर आ रही हैं। आइए एक्ट्रेस के बयान पर एक नजर डालते हैं।

Deepika Padukone Reacts to Trolling after Koffee with Karan 8

Deepika Padukone on Trolling: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हाल ही में कॉफी विद करण में अपने बयान को लेकर काफी ट्रोल हो रही हैं। अब दीपिका ने पहली बार इन ट्रोलर्स को जवाब दिया है। जिसमें वह अपनी गलतियों का मानती हुई नजर आ रही हैं। करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह एक साथ नजर आए थे। दोनों ने अपनी शादी, लव लाइफ से जुड़े कई राजों से पर्दा उठाया है। इस बीच करण जौहर से बातचीत के दौरान दीपिका पादुकोण ने खुलासा किया कि वह रणवीर सिंह के साथ ओपन रिलेशनशिप में थीं, जहां वह उनके साथ होने के बावजूद भी बाकी लोगों के साथ डेट पर जाती थीं।

दीपिका के इस बयान के बाद से ही उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को दीपिका का ये बयान जरा भी हजम नहीं हो रहा है। अब हाल ही में दिए इंटरव्यू में दीपिका ने ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया है। आइए एक्ट्रेस के बयान पर एक नजर डालते हैं।

End Of Feed