भगवा बिकिनी को सेंसर बोर्ड से मिली मंजूरी! दीपिका पादुकोण के इन सीन्स पर चली कैंची

Deepika Padukone Saffron Bikini Approved by the CBFC?: शाहरुख खान और दीपिका अभिनीत पठान ने रिलीज से पहले ही एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। अब ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीबीएफसी और जोशी ने दीपिका की भगवा बिकनी को जैसा का तैसा ही शाहरुख खान की पठान में रहने देने का फैसला किया है!

pathaan Film

pathaan Film

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

besharam rang Saffron Bikini Scenes Approved by the CBFC?: शाहरुख खान की 'पठान' फिल्म के गाने को लेकर जमकर विरोध किया जा रहा है। रिलीज होने से पहले ही विवादों में फंसी पठान के गाने 'बेशर्म रंग' पर खूब मामला गर्मा रहा है। गाने के बोल से लेकर दीपिका पादुकोण की ड्रेस तक, कई चीजों के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। गाने में दीपिका पादुकोण भगवा रंग की बिकिनी पहन रखी है, जिसपर खूब कॉन्ट्रोवर्सी हो रही है। अब खबर आ रही है कि दीपिका पादुकोण की भगवा बिकनी को कथित तौर पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) और उसके अध्यक्ष प्रसून जोशी द्वारा अप्रूव्ड कर किया गया है।

शाहरुख खान और दीपिका अभिनीत पठान ने रिलीज से पहले ही एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। अब ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीबीएफसी और जोशी ने दीपिका की भगवा बिकनी को जैसा का तैसा ही शाहरुख खान की पठान में रहने देने का फैसला किया है। हालांकि, शाहरुख खान के एक करीबी सूत्र ने ईटाइम्स को बताया कि पठान की टीम गाने को हटाने पर विचार कर रही है। सूत्र ने कहा, 'इस पर गंभीर चर्चा चल रही है।'

इससे पहले बताया गया था कि गोल्डन स्विमवियर में दीपिका पादुकोण का वायरल साइड पोज, बट्स के क्लोज अप शॉट और 'बहुत तंग किया' लाइन पर दिखाए गए कामुक डांस सीन्स को हटा दिया गया है। कुछ को कम कर दिया गया है और कई दूसरे सीन्स के साथ बदल दिए गए हैं।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने पहले शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर 'पठान' में कई बदलाव लागू करने की सलाह दी थी। मीडिया को भेजे गए एक आधिकारिक बयान में, सीबीएफसी के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने कहा था, 'पठान सीबीएफसी के दिशानिर्देशों के अनुसार नियत और जांच प्रक्रिया से गुजरे। समिति ने निर्माताओं को गाने सहित फिल्म में सुझाए गए बदलावों को लागू करने और थिएटर में रिलीज से पहले संशोधित संस्करण प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है। सीबीएफसी हमेशा रचनात्मक अभिव्यक्ति और दर्शकों की संवेदनशीलता के बीच सही संतुलन खोजने के लिए प्रतिबद्ध है और इसका मानना है कि हम हमेशा सभी हितधारकों के बीच सार्थक संवाद के माध्यम से समाधान ढूंढ सकते हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited