होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

दुआ के जन्म के बाद बेटी और काम के बीच बैलन्स करने में उलझीं दीपिका पादुकोण, मां बनने के बाद एक्ट्रेस ने पहली बार शेयर किया अनुभव

Deepika Padukone talk about her Motherhood Experience: अबू धाबी में हुए फोर्ब्स के इवेंट के दौरान दीपिका ने बताया कि वह बेबी और काम के बीच उलझी हुई है। दुआ के जन्म को करीब 7 महीने हो गए हैं इसी बीच वह अपने बेबी पर पूरा ध्यान दे रही है।

Deepika Padukone talk about her Motherhood ExperienceDeepika Padukone talk about her Motherhood ExperienceDeepika Padukone talk about her Motherhood Experience
Deepika Padukone talk about her Motherhood Experience

Deepika Padukone talk about her Motherhood Experience: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone) हाल ही में नन्ही परी की मां बनी है। एक्ट्रेस के घर जब से प्यारी बेटी आई है तभी से वह काम से दूरी बनाए हुए हैं। हाल ही में दीपिका पादुकोण ने मां बनने के बाद अपने जीवन में आए बदलाव के बारे में बात की। मीडिया से दूर दीपिका पादुकोण ने लंबे समय बाद करियर के बारे में बात करती नजर आई। अबू धाबी में हुए फोर्ब्स के इवेंट के दौरान दीपिका( Deepika Padukone) ने बताया कि वह बेबी और काम के बीच उलझी हुई है। दुआ के जन्म को करीब 7 महीने हो गए हैं इसी बीच वह अपने बेबी पर पूरा ध्यान दे रही है।

दीपिका ने बताया कि वह हाल ही में काम और अपने बेबी के बीच बैलन्स करने में लगी हुई है। अभी तक समझ नहीं आया है कि दुआ को घर पर छोड़कर काम कैसे करना है। दीपिका पादुकोण ने कहा, मुझे लगता है कि मातृत्व अपने आप में इतनी कमाल की फीलिंग है कि मुझे यकीन है कि कहीं न कहीं, अगर सीधे तौर पर नहीं तो कहीं न कहीं से यह उन फिल्मों और भूमिकाओं को प्रभावित करेगा जिन्हें मैं आगे चलकर करने का फैसला करती हूँ। उन्होंने कहा कि मैं परेशान नहीं हूं बस मैं यह सोचने में लगी हूं कि अब आगे काम को कैसे शुरू करना है।

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि मां बनने के बाद मेरी गूगल सर्च हिस्ट्री में बेबी से जुड़े ही सवाल आते हैं। पेरेंटिंग से जुड़े हुए सवाल मैं अक्सर सर्च करती रहती हूं। बताते चले कि दुआ के जन्म के बाद से दीपिका ने फैसला किया था कि जब तक वह ठिक महसूस नहीं करती तब तक वह काम पर वापिस नहीं आएगी।

End Of Feed