Love and War: संजय लीला भंसाली की फिल्म का हिस्सा होंगी Deepika Padukone !! आलिया भट्ट को मिलेगी कड़ी टक्कर

Deepika Padukone in Love and War: ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म 'लव एंड वॉर' (Love and War) में अब दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की एंट्री हो गई है। रणबीर, आलिया और विक्की की मूवी में एक्ट्रेस को कैमियो करते हुए देखा जाएगा।

Deepika padukone in Love and War

Deepika Padukone in Love and War: साल 2024 में संजय लीला भंसाली ने फिल्म 'लव एंड वॉर' (Love and War) की बड़ी घोषणा की थी। इस फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ ही फैन्स की भी बेताबी बढ़ गई थी। संजय लीला भंसाली ने 'लव एंड वॉर' की घोषणा करते हुए बताया था कि इसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की तिकड़ी लीड रोल में नजर आएंगी। रणबीर और आलिया पहले भी संजय लीला भंसाली के साथ काम कर चुके हैं। वहीं दूसरी ओर विक्की कौशल का डायरेक्टर के साथ काम करने का नया एक्सपीरियंस होने वाला है। अब जो ताजा जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक संजय लीला भंसाली की इस मूवी में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की एंट्री हो गई है।

'लव एंड वॉर' में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण

IMDb पर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस दौरान 'लव एंड वॉर' की स्टारकास्ट की लिस्ट में दीपिका पादुकोण का नाम सबसे टॉप पर दिखाई दे रहा है। IMDb के अनुसार इस मूवी में दीपिका पादुकोण कैमियो करती नजर आएंगी। फिल्म में अब दीपिका की एंट्री को लेकर फैन्स भी उत्साहित हैं। हालांकि मेकर्स ने अभी इस बारे में कोई घोषणा नहीं की है।

Love and War

दीपिका पादुकोण इससे पहले संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म 'गोलियों की रासलीला: राम-लीला', 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। आने वाले दिनों में दीपिका पादुकोण को फिल्म 'कल्कि 2898 एडी 2' की शूटिंग करते हुए देखा जाएगा। इस फिल्म में दीपिका के साथ अमिताभ बच्चन और प्रभास नजर आएंगे।

End Of Feed