37 की उम्र में मां बनना चाहती हैं Deepika Padukone, बोलीं- मुझे और रणवीर को बच्चे बहुत पसंद है

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मां बनना चाहती हैं। एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में फैमिली प्लानिंग पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि वो उस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं जब वो और रणवीर फैमिली प्लानिंग शुरू करेंगे।

Ranveer Singh- Deepika Padukone (credit pic: instagram)

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक हैं। दीपिका और रणवीर ने साल 2018 में शादी की थी। कपल की शादी को 5 साल हो गए हैं। फैंस कपल के घर नन्हा मेहमान के आने का इंतजार है। एक्ट्रेस ने सिंगापुर वोग को दिए इंटरव्यू में फैमिली प्लानिंग को लेकर बात की हैं। एक्ट्रेस ने कहा, मुझे और रणवीर को बच्चे पंसद है। हम दोनों उस पल का इंतजार कर रहे हैं जब हम अपनी फैमिली शुरू करेंगे।

एक्ट्रेस ने अपने परिवार के बारे में बात करते हुए कहा, जब भी मैं अपने चाचा, चाची और घर के बड़ों से मिलती हूं तो वो कहते हैं कि मैं बिल्कुल नहीं बदली हूं। ये हमारी परवरिश है क्योंकि जिस इंडस्ट्री से हम आते हैं वहां पर शोहरत और दौलत देखकर प्रभावित होना आम बात है।

End Of Feed