मां बनीं दीपिका पादुकोण ने लंबे ब्रेक के बाद 'Kalki 2898 AD Part 2' के लिए कसी कमर, जल्द शुरू करेंगी शूटिंग

Deepika Padukone's Kalki 2898 AD Part 2: बॉलीवुड के गलियारों से इस समय जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक मां बनने के बाद ब्रेक पर गईं दीपिका पादुकोण ने अपकमिंग फिल्म 'कल्कि 2898 एडी पार्ट 2' (Kalki 2898 AD Part 2) के लिए कमर कस ली है। दीपिका जल्दी ही शूटिंग सेट पर वापस लौटेंगी।

Deepika Padukone's Kalki 2898 AD 2

Deepika Padukone's Kalki 2898 AD Part 2: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने बीते साल एक प्यारी सी बेटी (दुआ) को जन्म दिया। इस दुनिया में बेटी का स्वागत करने के बाद से ही दीपिका पादुकोण ब्रेक पर थीं। दीपिका पादुकोण की साल 2024 में 'कल्कि 2898 एडी' और 'सिंघम अगेन' सहित दो फिल्में रिलीज हुईं। इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की। मां बनने के बाद लंबे समय से ब्रेक पर चल रही दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को लेकर खबर सामने आई है कि एक्ट्रेस ने अपकमिंग फिल्म 'कल्कि 2898 एडी पार्ट 2' (Kalki 2898 AD Part 2) के लिए कमर कस ली है।

'कल्कि 2898 एडी पार्ट 2' की शूटिंग शुरू करेंगी दीपिका

हाल ही में दीपिका पादुकोण ने 5 जनवरी के दिन अपना जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया था। जन्मदिन के खास मौके पर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के मेकर्स ने दीपिका पादुकोण को सोशल मीडिया पर बधाई भी दी थी। मेकर्स द्वारा बर्थडे विश किए जाने के बाद लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि दीपिका पादुकोण जल्दी ही फिल्म के दूसरे पार्ट की शूटिंग शुरू करेंगी। दीपिका पादुकोण को एक बार फिर बड़े परदे पर तहलका मचाते हुए देखने के लिए फैन्स भी बेकरार हैं। हरकोई उनकी नई फिल्म का इंतजार कर रहा है।

'कल्कि 2898 एडी पार्ट 2' का निर्देशन नाग आश्विन द्वारा किया जाएगा। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ साउथ सुपरस्टार प्रभास, कमल हासन और अमिताभ बच्चन सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। मेकर्स ने पहले ही यह जानकारी अपने दर्शकों को दे चुके हैं कि दूसरे पार्ट की 35% शूटिंग पूरी हो चुकी है।

End Of Feed