देव आनंद के घर के बिकने की खबर निकली झूठी, इस फिल्ममेकर ने किया बड़ा खुलासा
Dev Anand Home Not Sold: बुधवार की सुबह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आई। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार देव आनंद (Dev Anand) के जुहू वाले घर को बेच दिया गया है। अब फिल्म निर्माता केतन आनंद ने घर बिकने के पीछे की सच्चाई बताई है।

Dev Anand
Dev Anand Home Not Sold in Juhu: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार देव आनंद (Dev Anand) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि मुंबई में स्थित उनके जुहू वाले घर को नया मालिक मिल गया है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो देव आनंद के जुहू वाले घर को बेच दिया गया है। दिवंगत अभिनेता देव आनंद ने अपनी बीवी कल्पना कार्तिक और बच्चों (सुनील आनंद और देविना आनंद) के साथ पूरी जिंदगी बिताई थी। बता दें यह घर अब एक रियल स्टेट कंपनी ने अच्छी दाम देकर खरीदा है। देव आनंद का घर जुहू में प्राइम लोकेशन पर स्थित था। इसलिए मालिक अब इसे एक बहुमंजिला टावर में बदलना चाहता है। डील हाल ही में फाइनल हुई है और कागजी कार्रवाई पूरी होते ही बिल्डिंग बनाने का काम शुरू हो जाएगा। हालांकि इन खबरों को लेकर अब फिल्ममेकर केतन आनंद ने बड़ा खुलासा किया है।
नहीं बिकेगा देव आनंद का घरफिल्म निर्माता केतन आनंद के मुताबिक ऐसी किसी डील पर चर्चा या बातचीत नहीं हो रही है। ईटाइम्स को उन्होंने बताया, 'नहीं यह झूठी खबर है। मैंने देविना और परिवार से जांच की है।' कई रिपोर्ट्स में बताया गया था कि घर की डील फाइनल हो गई है और केतन आनंद के खुलासे के बाद इन रिपोर्ट्स में कोई सच्चाई नजर नहीं आ रही है।
400 करोड़ रुपये में बिका देव आनंद का घरहिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया था कि देव आनंद के घर को अब 22 मंजिला ईमारत में बदल दिया जाएगा। अभिनेता का घर मुंबई के जुहू इलाके में था। इस घर को टॉप रियल एस्टेट कंपनी ने खरीदा है। कथित तौर पर सौदा तय हो गया है और कागजी कार्रवाई प्रोसेस में है। देव अनंदा के इस घर का सौदा 350-400 करोड़ रुपये में हुआ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

32 साल बाद बड़े पर्दे साथ नजर आएंगे शाहरुख खान-सनी देओल, जाट एक्टर ने कहा- 'एक और फिल्म कर सकते...'

Exculsive Jaat: रणदीप हुड्डा को बेहद पसंद आते हैं 'रणतुंगा' जैसे किरदार, बताया सनी देओल-सलमान खान आखिरी सुपरस्टार

अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, कहा- 'ड्रामा बर्दाश्त नहीं होता'

आमिर खान की वजह से हो रही है 'लाहौर 1947' की रिलीज में देरी, सनी देओल ने कहा- 'वो चाहते हैं कि फिल्म...'

Sikandar Box Office Collection: 9वें दिन निकली 'सिकंदर' की हवा, मिट्टी में मिला कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited