शाहिद कपूर को फनी लगती थी अरैन्ज मैरिज, बताया विवाह की शूटिंग पर करते थे अजीबो-गरीब सवाल

Shahid Kapoor Latest Interview: हाल ही में एक इंटरव्यू में शाहिद ने याद किया कि कैसे विवाह की शूटिंग के दौरान उन्हें शुरू में अरेंज मैरिज का विचार मनोरंजक लगा। उन्होंने हंसते हुए बताया, यह मेरे लिए एक अभ्यास सत्र की तरह था। आइए आपको बताते हैं शाहिद ने क्या कहा

Shahid Kapoor Latest Interview

Shahid Kapoor Latest Interview: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ( Shahid Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म देवा( Deva) का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। इसी के चलते वह लगातार इंटरव्यू भी दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी पर बात की। विवाह फिल्म से लाखों दिलों में अरैन्ज मैरिज का ख्वाब जगाने वाले शाहिद कपूर खुद इसके बारे में कैसा सोचते हैं उन्होंने बताया। आइए आपको बताते हैं शाहिद ने क्या कहा

हाल ही में एक इंटरव्यू में शाहिद ने याद किया कि कैसे विवाह की शूटिंग के दौरान उन्हें शुरू में अरेंज मैरिज का विचार मनोरंजक लगा। उन्होंने हंसते हुए बताया, यह मेरे लिए एक अभ्यास सत्र की तरह था। मैं अपने दोस्तों से कहता था, कोई अरेंज मैरिज कैसे कर सकता है? यह बहुत अजीब है। विवाह फिल्म के मुझे वह सीन बहुत मज़ेदार लगते थे, जैसे कि लड़की चाय लेकर आती है और 'जल' कहती है। मैंने सूरज जी से भी पूछा, इस जल वाली बात में क्या है?' उन्होंने शांति से समझाया, आपको अभी तक समझ नहीं आया, लेकिन छोटे शहरों में लोग इसी तरह काम करते हैं।

मीरा राजपूत से शादी पर बोले शाहिद कपूर

End Of Feed