Deva Trailer Fans Reaction: कॉप माफिया बनकर शाहिद कपूर मचाएंगे धमाल, ट्रेलर को बमफाड़ बता रहे हैं फैंस
Deva Trailer Fans Reaction: फैंस ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, अब जब ट्रेलर रिलीज हो गया है तो लोग तरह-तरह के रिएक्शन इसपर दे रहे हैं। आइए आपको बताते हैं फैंस को कैसा लगा देवा का ट्रेलर।
Deva Trailer Fans Reaction
Deva Trailer Fans Reaction: अभिनेता शाहिद कपूर( Shahid Kapoor) की अपकमिंग फिल्म देवा( Deva Trailer) का ट्रेलर आ गया है। एक्शन पैक से भरपूर इस ट्रेलर ने फैंस की धड़कने बढ़ा दी हैं। शाहिद कपूर कॉप के किरदार में जिसमें वह बेहद दमदार नजर आ रहे हैं। फैंस ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, अब जब ट्रेलर रिलीज हो गया है तो लोग तरह-तरह के रिएक्शन इसपर दे रहे हैं। आइए आपको बताते हैं फैंस को कैसा लगा देवा का ट्रेलर।
फैंस को ऐसा लगा देवा का ट्रेलर
रोशन एन्ड्रूज डायरेक्टेड फिल्म देवा ( Deva) का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर तले बनी देवा के ट्रेलर को देखकर फैंस की खुशी डबल हो गई है। शाहिद कपूर लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर एक्शन करते दिखाई देंगे। देवा में शाहिद कॉप के रोल में है जो बदमाशों से पंगा लेता है। आइए दिखाते हैं जनता इस ट्रेलर पर कैसा रिस्पांस दे रही है।
एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा शाहिद कपूर वापिस लौट रहा है, अपने एक्शन अवतार से वह आग लगाने वाला है।
एक अन्य यूजर ने लिखा फिल्म मुंबई पुलिस की रीमेक है लेकिन शाहिद कपूर को लीड रोल में देखने के लिए बेताब हूं। एक यूजर ने लिखा शाहिद कपूर की देवा मनोरंजन का डबल डोज है, फिल्म में शाहिद दमदार नजर आ रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Saif Ali Khan Health Update: सैफ अली खान ने बेड से उठकर की वॉक, तैमूर ने अब्बा को दिया सहारा
Emergency Movie Review: इंदिरा गांधी की जीत से भयभीत हुए थे जवाहर लाल नेहरू? ऐसे ही अनसुने राज खोलती है कंगना की फिल्म!
Emergency Fans Reaction: 'इंदिरा इज इंडिया' के नारों से गूंजा थिएटर, कंगना की एक्टिंग को मिली दर्शकों की सराहना, इस बात ने किया निराश
Emergency Azaad Movie Review, Box Office Collection Live: मरते वक्त बेटी इंदिरा से नाराज थे पापा जवाहर लाल नेहरू? फिल्म में दिखाया ये अनसुना किस्सा
Azaad Movie Review: इमोशनल कर देगी अजय देवगन की ये फिल्म, राशा ठडानी-अमन देवगन ने किया दमदार डेब्यू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited